Shakti Pumps News: मोटर निर्माण कंपनी शक्ति पंप्स को प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजना के तहत 149.71 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. कंपनी की ओर से एक बयान जारी करके कहा गया कि यह सरकारी योजना के प्रावधान ‘सी’ के तहत पहला ठेका है. इस ठेके के तहत कंपनी को अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) से 149.71 करोड़ रुपये का कमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट मिला है. बता दें कि सरकार पीएम-कुसुम के जरिए किसानों को सोलर पंप लगवाने की सुविधा दे रही है, ताकि किसान सौर ऊर्जा का उपयोग कर कम खर्चे में बेहतर फसल उगा सकें.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

149.71 करोड़ रुपए का मिला ठेका

केन्द्र सरकार की ओर से चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजना के तहत शक्ति पंप्स को 149.71 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. कंपनी का कहना है कि सरकारी योजना के प्रावधान ‘सी’के तहत पहला ठेका मिला है. इसको लेकर शक्ति पंप्स के चेयरमैन दिनेश पाटीदार ने कहना है कि ये ठेका मिलने से अन्नदाताओं को ऊर्जादाता में बदल दिया गया है. 

बिजली बेचकर किसान कर सकेंगे कमाई

बिजली वितरण कंपनियां (डिस्कॉम) एनुअल एनर्जी बिल में दो लाख रुपये तक की बचत करके पांच साल में अपने पंप सेट की 10 लाख रुपये की लागत को निकालेंगी, जबकि किसान सालाना 50,000 रुपये तक और अतिरिक्त बिजली बेचकर पांच साल में 2.5 लाख रुपये तक कमा सकते हैं.

क्या है PM-KUSUM योजना?

2019 में आई इस योजना के तहत सरकार किसानों को को सोलर पंप लगवाने की सुविधा दे रही है, ताकि किसान सौर ऊर्जा का उपयोग कर कम खर्चे में बेहतर फसल उगा सकें. बता दें कि इस योजना के जरिए किसानों को सोलर पंप लगवाने पर 90 फीसदी तक सब्सिडी दी जाती है. इस योजना की मदद से किसानों को अपनी आय बढ़ाने में भी मदद मिलती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें