OYO IPO: हॉस्पिटैलिटी यूनिकॉर्न ओयो (OYO) को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) से बड़ा झटका लगा है. सेबी ने कंपनी के पब्लिक इश्यू के आवेदन को नामंजूर कर दिया है. मार्केट रेगुलेटर ने कहा कि आवेदन को अपेडट करके फिर से फाइल करें. दरअसल, OYO पब्लिक इश्यू के जरिए 8,430  करोड़ रुपए जुटाने के लिए आवेदन दिया था. यह जानकारी सेबी के आधिकारिक वेबसाइट से मिली.

2021 में दिया था IPO के लिए आवेदन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DRHP फाइलिंग के मुताबिक OYO ने IPO के लिए सितंबर 2021 में आवेदन दिया था. गुरुग्राम बेस्ड हॉस्पिटैलिटी यूनिकॉर्न IPO से 8340 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए 7000 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी करेगी. साथ ही ऑफर फॉर सेल यानी OFS से 1430 करोड़ रुपए जुटाएगी.  

SEBI ने आवेदन को किया नामंजूर

कंपनी की ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक सेबी ने 30 दिसंबर, 2022 को कंपनी के IPO डॉक्युमेंट्स को वापस कर दिया था. साथ ही इसमें संशोधन के साथ फिर दायर करने के लिए कहा है. हालांकि, मार्केट रेगुलेटर ने दस्तावेजों के मसौदे में आवश्यक संशोधनों के बारे में विस्तार से नहीं बताया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

घाटे से मुनाफे में आई कंपनी

बता दें कि OYO का फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की पहली छमाही में प्रॉफिट 63 करोड़ रुपए रहा, जबकि इससे एक साल पहले की समान अवधि में उसे 280 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था.