धोखेबाज कर रहे हैं Flipkart के नाम का फर्जी इस्तेमाल, भारी डिस्काउंट ऑफर से रहिए सावधान!
देश की प्रमुख ऑनलाइन रिटेल कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को आगाह किया है कि वे फ्लिपकार्ट के नाम का गलत इस्तेमाल करने वाली फर्जी वेबसाइट और ऑफर्स से सावधान रहें.
देश की प्रमुख ऑनलाइन रिटेल कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को आगाह किया है कि वे फ्लिपकार्ट के नाम का गलत इस्तेमाल करने वाली फर्जी वेबसाइट और ऑफर्स से सावधान रहें. एडवाइजरी में कहा गया है कि अगर आपको ईमेल, वॉट्सऐप या एसएमएस से कोई ऐसी डील का ऑफर मिलता है, जिस पर भरोसा करना मुश्किल हो, तो उससे दूर रहें. हो सकता है कि धोखेबाज आपको अपनी चाल में फंसाना चाह रहे हों.
फ्लिपकार्ट ने कहा है, 'क्या आपको हाल ही में फ्लिपकार्ट से अविश्वसनीय छूट देने दावा करते हुए कोई ईमेल, कॉल, एसएमएस, व्हाट्सएप संदेश या कोई अन्य सोशल मीडिया संदेश मिला है? सावधान रहें क्योंकि ये संदेश आधिकारिक फ्लिपकार्ट चैनलों द्वारा नहीं भेजे गए हैं, बल्कि धोखेबाजों और स्कैमर्स ने भेजे हैं. यदि आप सावधान नहीं हैं, तो आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है.'
ऐसा कोई भी मैसेज मिलने पर उस पर रिस्पांड न कीजिए और उसके बारे में फ्लिपकार्ट के कस्टमर सपोर्ट टोल फ्री नंबर 1800 208 9898 पर फोन करके जानकारी दीजिए. ऐसे ही एक घटना में अमित शर्मा नाम के यूजर को एसएमएस आया, 'मोटो जी4 प्लस फोन सिर्फ 599 रुपये में मिल रहा है. कैश ऑन डिलीवरी भी उपलब्ध है.' मैसेज के साथ यूआरएल में flipkart की स्पेलिंग शामिल थी. कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन होने के चलते कई लोग इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. लेकिन इस लिंक पर क्लिक करते ही आपका मोबाइल फोन हैक हो सकता है. इस तरह के मैसेज flipkart.dhamaka-offers.com या flipkart-bigbillion-sale.com जैसे यूआरएल से आ रहे हैं. फ्लिपकार्ट और उसके प्रतिनिधि कभी भी ग्राहकों से बैंक एकाउंट की डिटेल, पिन नंबर और पासवर्ड जैसी जानकारी नहीं मांगते हैं.