SBI Q3 Results: भारतीय स्टेट बैंक को दिसंबर तिमामी में 8,432 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. सालाना आधार पर बैंक के नेट प्रॉफिट में 62 फीसदी का उछाल आया है.

कितना हुआ प्रॉफिट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि दिसंबर 2021 की तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 62.27  फीसदी बढ़कर 8432 करोड़ रुपये हो गया. बैंक को पिछले साल समान तिमाही में 5,196 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान SBI कुल आय (Total Income) भी बढ़कर 78,352 करोड़ रुपये हो गई, जबकि 2020-21 की समान अवधि में यह 75,981 करोड़ रुपये थी.

बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी 6.86 फीसदी बढ़कर 18,522 करोड़ रुपये हो गया. दिसंबर 2020 को समाप्त होने वाली तिमाही में यह 17,333 करोड़ रुपये था.

एनपीए में आया सुधार

तिमाही नतीजों में स्टेट बैंक के ग्रॉस एनपीए में भी 94 आधार अंकों का सुधार देखने को मिला. बैंक ने बताया कि दिसंबर, 2021 तिमाही में उसका NPA 4.50 फीसदी है. जबकि Net NPA में 47 आधार अंकों का सुधार देखने को मिला. बैंक का नेट एनपीए 1.34 फीसदी है.

प्रोविजन में आई गिरावट

SBI का तिमाही के लिए कर और आकस्मिकताओं (tax and contingencies) के अलावा अन्य प्रावधान एक साल पहले के 10,342 करोड़ रुपये से घटकर 6,974 करोड़ रुपये रह गए.