संदीप कुमार गुप्ता ने संभाला GAILके चेयरमैन का पदभार, फरवरी 2026 तक रहेगा कार्यकाल
संदीप कुमार गुप्ता गेल इंडिया के नए चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किए गए हैं. वे इस पद पर फरवरी 2026 तक बने रहेंगे. वे पिछले 31 सालों से इंडियन ऑयल में काम कर रहे थे.
संदीप कुमार गुप्ता ने देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर का पदभार संभाल लिया है. गुप्ता पहले इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil) में वित्त निदेशक थे. वह मनोज जैन की जगह लेंगे, जो 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हुए थे. गेल इंडिया ने सोमवार को जारी बयान में कहा, ‘‘कंपनी में शामिल होने के तुरंत बाद उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित किया और कंपनी के संतुलित व्यापार पोर्टफोलियो का उल्लेख किया.’’ गुप्ता ने कहा कि कंपनी सरकार की गैस आधारित अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जिसमें ऊर्जा मिश्रण में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी 2030 तक दोगुनी से अधिक 15 प्रतिशत हो जाएगी.
इंडियन ऑयल में 31 सालों तक काम किया
कॉमर्स ग्रैजुएट और चार्टर्ड अकाउंटेंट गुप्ता को देश की सबसे बड़ी तेल शोधन और ईंधन विपणन कंपनी आईओसी में 31 से अधिक वर्षों का कार्य अनुभव है. गुप्ता तीन अगस्त, 2019 से आईओसी के वित्त निदेशक थे. चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के रूप में उनका कार्यकाल फरवरी, 2026 तक रहेगा.
कंपनी का आउटलुक शानदार
संदीप गुप्ता ने कहा कि उन्हें कंपनी के आउटलुक पर पूरा भरोसा है. 1984 में गेल के पास सिंगल पाइपलाइन थी. अभी गेल इंडिया के पास 14500 किलोमीटर लंबा नैचुरल गैस पाइप लाइन नेटवर्क है. इसके अलावा 14 मिट्रिक टन सालाना एलएनजी सोर्सिंग है. कंपनी का पोर्टफोलियो बहुत बड़ा है. गेल इंडिया के पास गैस प्रोसेसिंग यूनिट है, एलपीजी ट्रांसमिशन नेटवर्क है. यह एलपीजी पैदा करती है और लिक्विड हाइड्रोकार्बन प्रोडक्ट्स भी तैयार करती है. रिन्यूएबल एनर्जी की बात करें तो सोलर और विंड एनर्जी में भी कंपनी की उपस्थिति है. भविष्य में कंपनी की योजना हाइड्रोजन प्रोडक्शन, सीबीजी, शिपिंग समेत कई नए फील्ड में एंट्री करने की है.