Samsung का इन वजहों से थर्ड क्वार्टर में मुनाफा घटने की आशंका, जानें कितना हो सकता है कम
Samsung: कुछ एनालिस्ट्स का अनुमान है कि तीसरी तिमाही में सैमसंग का मुनाफा 70 खरब वॉन से अधिक रह सकता है, क्योंकि इस साल की दूसरी तिमाही में दुनियाभर के चिप इंडस्ट्री के निचले स्तर को छूने के बाद उसमें सुधार की उम्मीद है.
स्मार्टफोन की डिमांड में सुस्ती और चिप का दाम लगातार घटने से सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का मुनाफा तीसरी तिमाही में 60.2 फीसदी घट सकता है. यह बात रविवार को जारी एक रिपोर्ट में कही गई है. न्यूज़ एजेंसी योनहप की रिपोर्ट के अनुसार, सियोल के बाजार विश्लेषक एफएनगाइड का अनुमान है कि सैमसंग का ऑपरेशनल मुनाफा तीसरी तिमाही में 69 खरब वॉन (5.8 अरब डॉलर) रह सकता है, जबकि पिछले साल इसी दौरान कंपनी का मुनाफा 175 खरब वॉन था.
तीन महीने पहले के अनुमान के मुकाबले ताजा अनुमान में सैमसंग के मुनाफे में 8.2 फीसदी की गिरावट होने का आकलन किया गया है. हालांकि कुछ एनालिस्ट्स का अनुमान है कि तीसरी तिमाही में सैमसंग का मुनाफा 70 खरब वॉन से अधिक रह सकता है, क्योंकि इस साल की दूसरी तिमाही में दुनियाभर के चिप इंडस्ट्री के निचले स्तर को छूने के बाद उसमें सुधार की उम्मीद है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
जुलाई में दूसरी तिमाही के दौरान सैमसंग का कुल मुनाफा 51.8 खरब वॉन रहा जोकि पिछले साल इसी समय के मुकाबले 53.1 फीसदी कम था. दूसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में कमी का मुख्य कारण मेमोरी चिप के दाम में कमी और मोबाइल बिजनेस में सुस्ती रही. कंपनी का ऑपरेशनल मुनाफा दूसरी तिमाही में पिछले साल से 55.6 फीसदी घटकर 65.9 खरब वॉन रह गया.