Samsung ने 17 मई तक के लिए बढ़ाया प्री-बुकिंग ऑफर, जानें सबसे ज्यादा किसकी है डिमांड
सैमसंग ने कहा कि उसने 17 मई तक टीवी और होम अप्लायंसेस पर 'स्टे होम स्टे हैप्पी' प्री-बुक ऑफर बढ़ा दिया है. सैमसंग शॉप पर प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को एचडीएफसी डेबिट और क्रेडिट कार्ड (HDFC Debit & Credit Card) के साथ पेमेंट करने पर 15 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा.
कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग इंडिया (Samsung India) की हाल में शुरू की गई प्री-बुकिंग ऑफर (Pre-booking offers) लॉकडाउन (Lockdown) में भी हिट रहा है. कंपनी को जबरदस्त डिमांड आई है. इसको देखते हुए सैमसंग (Samsung) ने अब इस प्री-बुकिंग ऑफर को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. IANS की खबर के मुताबिक, सैमसंग ने कहा कि उसने 17 मई तक टीवी और होम अप्लायंसेस पर 'स्टे होम स्टे हैप्पी' प्री-बुक ऑफर बढ़ा दिया है. कंपनी ने कहा है कि इसके पीछे वजह डिमांड में भारी बढ़ोतरी है. इस हफ्ते की शुरुआत में प्री-बुक ऑफर की अनाउंसमेंट के बाद से मिले कुल ऑर्डर में से 37 प्रतिशत ऑर्डर रेफ्रिजरेटर के लिए आए हैं, क्योंकि गर्मी अपने चरम पर पहुंचने लगी है.
इसके बाद टीवी की डिमांड 21 प्रतिशत रही है, क्योंकि इन दिनों लोग फैमिली के साथ ज्यादा टीवी कार्यक्रम देख रहे हैं. माइक्रोवेव, एसी और वाशिंग मशीन के ऑर्डर क्रमश: 17 प्रतिशत, 12 प्रतिशत और 11 प्रतिशत मिले हैं.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि प्री-बुकिंग ऑफर में टियर-2 और टियर-3 मार्केट से भी ज्यादा डिमांड आई है, जहां सैमसंग के पास एक मजबूत रिटेल और सर्विस नेटवर्क है, जिसमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और गुजरात जैसे राज्यों से 75 प्रतिशत ऑर्डर मिले हैं.
सैमसंग शॉप पर प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को एचडीएफसी डेबिट और क्रेडिट कार्ड (HDFC Debit & Credit Card) के साथ पेमेंट करने पर 15 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा. कंपनी के मुताबिक, सैमसंग शॉप पर उपलब्ध इस प्री-बुक ऑफर के जरिये ऑर्डर 'ऑनलाइन' मिलेंगे और डिलीवरी नजदीकी कंपनी के अधिकृत रिटेलर की तरफ से की जाएगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कस्टमर्स को सैमसंग टेलीविजन, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और माइक्रोवेव जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीद पर 15 प्रतिशत तक का कैशबैक ऑफर कर रही है तो वहीं एयर कंडीशनर पर 5 प्रतिशत तक कैशबैक दे रही है. इतना ही नहीं इन सभी सामानों को खरीदने के लिए नो कॉस्ट EMI की भी सुविधा उपलब्ध करा रही है.