OpenAI में वापसी कर रहे हैं सैम ऑल्टमैन, कहा- I Love OpenAI, माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर करेंगे काम
Sam Altman ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि वो OpenAI में CEO के पद पर वापसी कर रहे हैं. वो माइक्रोसॉफ्ट के साथ इस कंपनी में मिलकर काम करेगा.
OpenAI इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है. हाल ही में OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) को कंपनी ने बाहर कर दिया था. इस खबर के बाद ब्रॉकमैन ने भी कंपनी से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन OpenAI के लिए अच्छी खबर है. खुद सैम ऑल्टमैन ने X पर पोस्ट कर बताया कि वो कंपनी ने वापसी कर रहे हैं. ये वापसी CEO के पद पर होगी. इसी के साथ OpenAI ने भी ट्वीट कर बताया कि Sam Altman वापस से ज्वाइन कर रहे हैं. आइए जानते हैं Sam Altman ने क्या कहा.
सैम ऑल्टमैन की हुई OpenAI में वापसी
OpenAI ने ट्वीट कर कहा कि हमने Sam Altman को OpenAI में सीईओ के पद पर वापसी के लिए एग्रीमेंट साइन किया है. इसमें पूरा एक बोर्ड मिलकर काम करेगा, जिसमें Bret Taylor (Chair), Larry Summers, और Adam D'Angelo के नाम शामिल हैं.
माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर करेंगे काम
Sam Altman ने ट्वीट कर बताया कि आई लव ओपनएआई. मैंने बीते कुछ दिनों में जो कुछ भी किया है वो टीम को एक साथ बनाए रखने के लिए किया है. जब मैंने सनडे की इवनिंग में Microsoft को ज्वाइन करने का फैसला लिया था, तब ये क्लियर था कि ये मेरे और मेरी टीम के लिए सही जगह थी. नए बोर्ड और सत्या के सपोर्ट के साथ मैंने ये फैसला लिया कि मैं OpenAI में वापसी करूंगा और माइक्रोसॉफ्ट के साथ एक मिलकर काम करूंगा.
इसके अलावा सैम ऑल्मैन के साथ टीम छोड़ने वाले ब्रॉकमैन ने भी कंपनी में वापसी करने का फैसला ले लिया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा मैं OpenAI में वापसी कर रहा हूं. आज से इसी टीम के साथ काम करूंगा.
वीडियो कॉल पर कहा- आपको (ब्रॉकमैन) निकाला जाता है
सैम के बाद कंपनी के को-फाउंडर और बोर्ड के चेयरमैन ग्रेग ब्रोकमैन को भी कंपनी छोड़ने को कहा गया. ग्रेग ने इस बारे में एक्स पर कहा पहले दोपहर 12 बजे के दौरान एक गूगल मीट लिंक के जरिए वीडियो कॉल हुई, जिसमें सैम को बताया गया कि उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया है और जल्द ही इसकी खबर सार्वजनिक कर दी जाएगी. वहीं करीब 12.23 पर ग्रेग से वीडियो कॉल की गई और उसमें उन्हें बताया गया कि उन्हें बोर्ड से निकाल दिया गया है.