मल्टीबैगर Railway PSU के ज्वाइंट वेंचर को इस देश से मिला ₹60 करोड़ का ठेका, बाजार खुलने पर रखें नजर
Railway PSU Stock: यह ठेका ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (EDCL) से मिला है. इसे 18 महीने में पूरा करना है.
Railway PSU Stock: मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) और इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स सेक्टर की कंपनी सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग (Salasar Techno Engineering) के ज्वाइंट वेंचर को मध्य अफ्रीकी देश रवांडा में करीब 60 करोड़ रुपये की ट्रांसमिशन परियोजना का ठेका मिला है. बता दें कि आरवीएन और सालासर टेक्नो एक मल्टीबैगर स्टॉक है.
Salasar Tech-RVNL Order Details
सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड (STEL) ने एक बयान में कहा, यह ठेका ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (EDCL) से मिला है. इसे 18 महीने में पूरा करना है. इस महीने की शुरुआत में ज्वाइंट वेंचर को मध्य प्रदेश सरकार से करीब 174 करोड़ रुपये की ट्रांसमिशन परियोजना का ठेका मिला था. ज्वाइंट वेंचर में रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के पास 51% और STEL के पास बाकी 49% हिस्सेदारी है.
ये भी पढ़ें- मल्टीबैगर Power Stock के लिए गुड न्यूज, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में 165% का तगड़ा रिटर्न
Salasar Tech Share Performance
TRENDING NOW
Salasar Tech का शेयर 28 मार्च को 20.01 के स्तर पर बंद हुआ. एक हफ्ते में स्टॉक 5 फीसदी और एक महीने में 24 फीसदी टूटा है. जबकि इस साल अब तक यह 50 फीसदी बढ़ा है. 3 महीने में स्टॉक 52 फीसदी, 6 महीने में 93 फीसदी और एक साल में 173 फीसदी उछला है. वहीं 2 साल में 359 फीसदी और 3 फीसदी में 454 फीसदी बढ़ा है.
RVNL Share Price History
RVNL के रिटर्न्स की बात करें तो एक महीने में करीब 2.34 फीसदी का करेक्शन हुआ है. 3 महीने का रिटर्न 42 फीसदी, इस साल अब तक 40 फीसदी, एक साल में 282 फीसदी और तीन साल में 766 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan 17th Installment: किसान 31 मार्च तक निपटा लें ये काम, वरना नहीं मिलेगा 17वीं किस्त का पैसा
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:41 PM IST