RVNL Share Price: सरकारी उपक्रम रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Madhya Pradesh Metro Rail Corporation) से 543 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर मिला है. इस प्रोजेक्ट के तहत इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट (Indore Metro Rail Project) के लिए एलिवेटेड स्टेशन बनाने हैं. आरवीएनएल (RVNL Share) का 11 दिसंबर 2023 को 4 फीसदी की बढ़त के साथ 178 रुपये पर बंद हुआ है. इस साल कंपनी के शेयर ने 160 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.

1092 दिनों में पूरा होगा प्रोजेक्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरवीएनएल ने बीएसई (BSE) को दी गई एक जानकारी में कहा, इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए एलिवेटेड वायाडक्ट, पांच एलिवेटेड मेट्रो रेल स्टेशनों के आंशिक डिजाइन और निर्माण के लिए आरवीएनएल-यूआरसी जेवी ने सबसे कम बोली लगाई है. इस ऑर्डर के तहत प्रोजेक्ट को 1,092 दिनों में पूरा किया जाना है. 

ये भी पढ़ें- IPO से कमाई के लिए हो जाएं तैयार, इस हफ्ते खुलेंगे 5 कंपनियों के आईपीओ, निवेश से पहले जानिए पूरी डीटेल्स

बता दें कि आरवीएनएल (RVNL) रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट, फंडिंग और कार्यान्वयन से जुड़ी है. यह परियोजनाओं के लिए वित्तीय एवं मानव संसाधन भी जुटाती है.

साल 2023 में 160 फीसदी रिटर्न

आरवीएनएल (RVNL Share Price) के शेयर निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. एक महीने में शेयर 14 फीसदी चढ़ा है जबकि 6 महीने में इसमें 44 फीसदी की तेजी आई है. इस साल शेयर ने अब तक 160 फीसदी रिटर्न दिया है. एक साल का रिटर्न 152 फीसदी रहा.

ये भी पढ़ें- IOC के रिटेल आउटलेट पर EV चार्जर प्वाइंट लगाएगी Tata Power, 52 हफ्ते के नए हाई पर शेयर, 1 साल में दिया 52% रिटर्न