RMC Switchgears Share: इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी आरएमसी स्विचगियर्स (RMC Switchgears) के शेयर में मंगलवार (17 सितंबर) को अपर सर्किट लगा है. BSE पर कंपनी के शेयर 5% के अपर सर्किट के साथ 958.35 रुपये के स्तर पर पहुंच गए. शेयरों तेजी ऑर्डर मिलने की खबर से आई है. दरअसल, कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि RMC Switchgears को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी से 41 मेगावाट की सोलर फोटोवोल्टिक पावर प्रोजेक्ट डेवलप करने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. बता दें कि कंपनी के शेयर (RMC Switchgears Share Price) 6 महीने में 129 फीसदी चढ़े हैं. 3 साल में इस शेयर में 5962 फीसदी तेजी आई है.

RMC Switchgears Order

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट को बिडिंग प्रोसेस के माध्यम से मिला था और मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 (Mukhyamantri Saur Krushi Vahini Yojana 2.0) के तहत ई-रिवर्स नीलामी की जाएगी. यह पीएम-कुसुम योजना (PM-Kusum Scheme) के तहत एग्रीकल्चर फीडर्स के सोलराइजेशन की योजना है.

ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने से पहले कंस्ट्रक्शन कंपनी को Railway से मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 258% रिटर्न

इस प्रोजेक्ट के तहत उत्पादित बिजली को MSEDCL द्वारा संचालन की तारीख से 25 वर्षों के लिए महाराष्ट्र विद्युत विनियामक आयोग द्वारा अनुमोदित एक निश्चित टैरिफ पर खरीदा जाएगा. कंपनी ने कहा कि वह 500 MWp से अधिक की अतिरिक्त टेंडर्स पर भी काम कर रही है, साथ ही रिन्युएबल एनर्जी में एक गीगावॉट पाने के लिए सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों के साथ जुड़ रही है.

जयपुर स्थित कंपनी के सोलर प्रोजेक्ट्स में विस्तार से कार्बन एमिशन को कम करने, आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और ग्रीन जॉब्स पैदा करने में मदद मिलेगी. एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि यह 2030 तक 450 गीगावाट रिन्युएबल एनर्जी पाने के देश के लक्ष्य में भी योगदान देगा.

ये भी पढ़ें- बंपर रिटर्न के लिए खरीदें ये 5 Stock, जानें TGT-SL

RMC Switchgears Share: 3 साल में 5962% रिटर्न

आरएमसी स्विचगियर्स शेयर का 52 वीक हाई 1,033.95 रुपये है, जो इसने 23 अगस्त 2024 को बनाया है. 52 वीक लो 379.05 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 987.90 करोड़ रुपये है. स्टॉक की परफॉर्मेंस की बात करें तो एक हफ्ते में यह 5 फीसदी गिरा है. हालांकि, 1 महीने में 17 फीसदी, 3 महीने में 65 फीसदी और इस साल अब तक 62 फीसदी चढ़ा है. पिछले एक साल में शेयर में 88 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. पिछले 3 साल में शेयर का रिटर्न 5962 फीसदी रहा.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)