Rites Q1 Results: रेलवे के लिए कंस्ट्रक्शन समेत कई तरह के इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स पूरा करने वाली कंपनी RITES ने पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंसोलिडेटेड आधार पर प्रॉफिट में करीब 25 फीसदी की गिरावट आई है और यह 90.4 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में भी करीब 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी ने शेयर होल्डर्स को डिविडेंड और बोनस शेयर का तोहफा दिया है. कमजोर रिजल्ट के कारण शेयर करीब 3 फीसदी टूट गया है और यह 730 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.

RITES Q1 Results Updates

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहली तिमाही में कंपनी के रिजल्ट की बात करें तो कंसोलिडेटड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 24.4% की गिरावट के साथ 90.4 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में करीब 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 486 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 34.5% की गिरावट के साथ 106 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 29.8% से घटकर 21.8% पर आ गया है. EPS यानी हर शेयर पर कमाई साालाना आधार पर 4.49 रुपए से घटकर 3.29 रुपए पर आ गया है. मार्च तिमाही में यह 5.25 रुपए प्रति शेयर थी.

Rites डिविडेंड और बोनस शेयर डीटेल

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, RITES Ltd के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. इसके अलावा चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पहले अंतरिम  डिविडेंड देने का भी ऐलान किया गया है. 10 रुपए की फेस वैल्यु के आधार पर 25 फीसदी यानी प्रति शेयर 2.5 रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया गया है. इसके लिए 8 अगस्त को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है.