रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़ा, जियो के मुनाफे में भी आया उछाल
ऑयल और टेलीकॉम क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 17.35 प्रतिशत बढ़कर 9,516 करोड़ रुपये हो गया है.
ऑयल और टेलीकॉम क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 17.35 प्रतिशत बढ़कर 9,516 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने इतिहास में अब तक किसी तिमाही में सबसे अधिक मुनाफा कमाने का रिकार्ड बनाया. बीते साल की इसी तिमाही के दौरान कंपनी ने 8,109 करोड़ रुपये का का शुद्ध लाभ दर्ज किया था.
कुल आय में जोरदार उछाल
सितंबर को समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 54.5 प्रतिशत बढ़कर 1,56,291 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी ने बताया कि आय में बढ़ोतरी पेट्रोकेमिकल कारोबार में कीमत बढ़ने और रिफाइनरी प्रोडक्ट से हुई अच्छी आय के कारण हुई है. नई पेट्रोकेमिकल कंपनियों के चालू होने का असर भी आय के आंकड़ों में दिखाई दिया.
मुकेश अंबानी का बयान
कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने रिजल्ट की घोषणा के मौके पर कहा, 'कंपनी ने वर्ष दर वर्ष आधार पर आय में मजबूत वृद्धि के साथ ही मैक्रो हेडविंड्स के बावजूद तिमाही के लिए मजबूत संचालन और वित्तीय परिणाम दिए. हमारे एकीकृत रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल्स कारोबार ने कमोडिटी और मुद्रा बाजार में जारी अस्थिरता के दौरान मजबूत नकदी प्रवाह हासिल किया.'
बढ़ गई जियो की कमाई
कंपनी की टेलीकॉम इकाई रिलायंस जियो ने इस दौरान कुल 9240 करोड़ रुपये की आय दर्ज की, जबकि इससे ठीक पहले की तिमाही में उसकी आय 8109 करोड़ रुपये थी. सितंबर को समाप्त तिमाही के दौरान जियो ने 681 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जबकि इससे ठीक पहले की तिमाही में ये आंकड़ा 612 करोड़ रुपये था. दूरसंचार कारोबार के लिए एबिटा क्रमश: 3147 करोड़ रुपये से बढ़कर 3573 करोड़ रुपये हो गया.