मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की पहचान एक पेट्रोकेमिकल कंपनी की रही है, लेकिन गुरुवार को आए कंपनी के रिजल्ट से  टेलीकॉम क्षेत्र में भी कंपनी की पहचान मजबूत हुई है. रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड (RJIL) की मीडिया रिलीज में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में जियो का शुद्ध लाभ 840 करोड़ रुपये हो गया है, जो बीते साल के मुकाबले 64.7% अधिक है. ऐसा तब है जबकि जियो को लॉन्च हुए कुछ ही साल हुए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिलायंस जियो ने बताया कि कंपनी के ग्राहकों की संख्या 30 करोड़ से अधिक हो चुकी है. रिलायंस जियो के अलावा किसी भी दूसरी टेलीकॉम कंपनी ने इतने कम समय में 30 करोड़ ग्राहक नहीं जोड़े. वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान कंपनी का कुल ऑपरेटिंग रेवेन्यु 38,838 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का एबीटा मार्जिन (EBITDA MARGIN) 38.9% है.

जी बिजनेस LIVE TV देखें

 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी ने कहा, 'जियो में हमें 30 करोड़ ग्राहकों को सर्विस देकर गर्व है. इस स्तर पर डेटा और वायस ट्रैफिक में वृद्धि अप्रत्याशित है. जियो का 4G LTE नेटवर्क जल्द ही देश के प्रत्येक जिले, तालुका, ग्राम पंचायत और गांव में होगा और 99% आबादी इसके दायरे में आएगी.' मोबाइल बिजनेस के बाद अब रिलायंस जियो गीगाफाइबर सर्विस पर फोकस दे सकेगी.