सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लिमिटेड ने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को समर्थन देने के लिए हरित बॉन्ड के जरिये 50 करोड़ डॉलर जुटाए हैं. आरईसी ने शनिवार को बयान में कहा कि पांच-वर्षीय बॉन्ड पर कूपन दर (ब्याज) 4.75 प्रतिशत सालाना है, जिसका भुगतान छमाही आधार पर किया जाएगा. इसकी पूर्ण होने की तिथि 27 सितंबर, 2029 है. यह 2024 में किसी भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम द्वारा जारी किया जाने वाला पहला डॉलर बॉन्ड है. 

वैश्विक स्तर पर 10 अरब डॉलर जुटाने के कार्यक्रम का हिस्सा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक यह कोष कंपनी के वैश्विक स्तर पर 10 अरब डॉलर जुटाने के वैश्विक मध्यम अवधि कार्यक्रम का हिस्सा है. आरईसी लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक विवेक कुमार देवांगन ने कहा, “चुनौतीपूर्ण वैश्विक वित्तीय माहौल के बीच हमारे हरित बॉन्ड की भारी मांग, हरित वित्त बाजार में भारत की मजबूत स्थिति को दर्शाती है.” 

बॉन्ड्स को मिली है Baa3/BBB रेटिंग

REC के इन बॉन्ड्स को मूडीज और फिच द्वारा Baa3/BBB– रेटिंग दी जाएगी और इन्हें गिफ्ट सिटी, गांधीनगर में इंडिया INX और NSE IFSC के ग्लोबल सिक्योरिटीज मार्केट में लिस्ट किया जाएगा. इस बॉन्ड को जारी करने में बार्कलेज, डीबीएस, एचएसबीसी, मिज़ुहो, एमयूएफजी, और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने मिलकर मदद की थी. 30 जून, 2024 तक, आरईसी ने कुल ₹5.30 लाख करोड़ का लोन दिया हुआ था और उसकी कुल संपत्ति ₹72,351 करोड़ थी.

तेजी के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 99 फीसदी रिटर्न

शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान REC का शेयर 2.89 फीसदी या 15.70 अंकों की तेजी के साथ 559.80 रुपए पर बंद हुआ है. इस साल कंपनी का शेयर अभी तक 31.76 फीसदी तक चढ़ चुका है. कंपनी का 52 वीक हाई 654 रुपए और 52 वीक लो 259.45 रुपए है. पिछले छह महीने में पावर कंपनी के शेयर ने 24.12 फीसदी और पिछले एक साल में शेयर ने निवेशकों को 99 फीसदी का रिटर्न दिया है. REC का मार्केट कैप 1.47 लाख करोड़ रुपए है.