Madhav Sheth formally leaves Realme India: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Realme ने पिछले कुछ सालों में इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में अपने लिए एक बड़ी जगह तैयार की है. कंपनी ने अपने गैजेट्स के जरिए फैंस के दिलों में जगह बनाई है. इसमें सबसे बड़ा योगदान रहा रियली सीईओ माधव सेठ (Realme CEO Madhav Sheth) का. माधव सेठ इस कंपनी में स्मार्टफोन की मार्केट को बढ़ाने के लिए कई बड़े इनोवेटिव आइडियाज लेकर आए. लेकिन रियलमी फैंस के लिए बुरी खबर हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माधव सेठ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए ट्वीट कर बताया कि उन्होंने Realme India को Goodbye कर दिया है. 5 साल के इस सफर के बारे में उन्होंने ट्विटर पर एक लंबी-चौड़ी चिट्ठी लिखी है. 

इमोश्नल ट्वीट किया पोस्ट

माधव सेठ ने पोस्ट में लिखा, 'विदा लेना काफी मुश्किल काम है.' Realme को 5 साल देने के बाद अब मुझे अपनी नई जर्नी की शुरुआती करनी चाहिए. उन्होंने आगे लिखा कि रियलमी मेरी लाइफ का बहुत बड़ा हिस्सा रहा है. ऑर्गेनाइजेशन से पहले ये ब्रांड एक मेरे लिए बहुत कुछ है. ये मेरा घर, पेशन और पर्पस है. मुझे बहुत गर्व है कि इन 5 साल में मैं और रियलमी इस ब्रांड को इस तरह ऊंचाई पर लेकर आए. लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी बात ये है कि ब्रांड     ने मुझे क्या दिया. इस ब्रांड के साथ मेरे काफी अच्छे लम्हें रहे.

  • सबसे पहला स्मार्टफोन हमने एक यूनिवर्सिटी में लॉन्च किया था.
  • Realme ने 50 मिलियन प्रोडक्ट सेल के साथ स्मार्टफोन के बाजार में काफी तेजी पकड़ी है.
  • रियलमी ने देश में स्मार्टफोन मार्केट में दूसरा स्थान हासिल किया है. 
  • रियलमी देश का नंबर वन क्वालिटी स्मार्टफोन बना.
  • स्मार्टफोन को Make in India बनाने का भी मक्सद पूरा किया.
  • 5G स्मार्टफोन्स को पेश किया.

मैं अपने फैंस, टीम और पार्टनर्स का बहुत आभारी हूं, जिन सभी ने कंपनी और मुझे इन 5 साल में प्यार दिया. आप लोगों के बिना इतना लंबा सफर तय करना आसान नहीं था. इतनी शानदार जर्नी के बाद मैं रियलमी से अपना रोल छोड़ रहा और नई जर्नी की शुरुआत करने जा रहा हूं. 

हाल ही में रियलमी ने बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के साथ हाथ मिलाया है. कंपनी ने 25 मई को एक ट्वीट कर बताया कि शाहरुख खान कंपनी के नए ब्रांड एंबेसेडर बने हैं. शाहरुख रियलमी के 'Dare to Leap' मॉटो का हिस्सा बने हैं. अगले महीने ब्रांड अपनी Realme 11 Pro 5G series लॉन्च करने जा रही है, जिसके पहले शाहरुख को ब्रांड के लिए असाइन किया गया है. 

रियलमी ने ट्विटर पर एक ट्वीट में लिखा, "रील से रियल तक, शाहरुख खान हमारे डेयर टू लीप पायनियर के तौर पर अगला लीप लेने को तैयार हैं. हैलो न्यू ब्रांड एंबेसेडर" फोटो के नीचे लिखा हुआ है- जून में मिलते हैं, जोकि कंपनी के नए Realme 11 Pro 5G series के लिए है. 

Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ 5G फोन हुए लॉन्च

Realme ने हाल ही में इंडियन मार्केट में Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ 5G फोन्स को लॉन्च किया है. इन दोनों फोन में 6.7 इंच की Full HD+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलता है. 11 Pro 100MP कैमरा और 265GB स्टोरेज से लैस है, जिसकी शुरुआती कीमत 23,999 रुपए. वहीं 11 Pro+ 200MP कैमरा, 1TB स्टोरेज से लैस है. इसकी शुरुआती कीमत है 27,999 रुपए.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें