Prestige Real Estate Fund Raising: रियल एस्टेट फर्म प्रेस्टिज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने संस्थागत निवेशकों को शेयर बेचकर 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई है. इसके साथ ही अपने होटल व्यवसाय को भी मॉनेटाइज करने की योजना बनाई है. शुक्रवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने ये जानकारी दी है. कंपनी के बोर्ड ने "क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) या दूसरे अनुमत तरीकों के जरिए 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि के लिए इक्विटी शेयरों या दूसरी पात्र सिक्युरिटीज के जारी करने के जरिए से धन जुटाने" की मंजूरी दी है.

Prestige Real Estate Fund Raising: होटल सेक्टर के प्रॉपर्टीज के जारी किए जाएंगे शेयर, सब कमेटी का किया गठन    

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के  बोर्ड ने कहा, "प्रेस्टीज हॉस्पिटैलिटी वेंचर्स लिमिटेड के जरिए से हॉस्पिटेलिटी सेक्टर की प्रॉपर्टीज के शेयर जारी कर  (प्राइमरी या सेकंडरी या दोनों के जरिए) मॉनेटाइजेशन की योजनाओं को भी मंजूरी दी है. इन सभी निर्णयों के लिए शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी. होटल संपत्तियों के मॉनेटाइजेशन के लिए, बोर्ड ने  एक सब-कमेटी का गठन किया है, जो इसकी निगरानी करेगी. ये कमेटी सुनिश्चित करेगी कि सभी रेगुलेटरी जरूरतों को पूरा किया जाए. इसके लिए एडवाइजर और अंडर राइटर्स से कॉर्डिनेट किया जाएगी. "

Prestige Real Estate Fund Raising: 2023-24 में 1374.1 करोड़ रुपए हो गया कंपनी का नेट प्रॉफिट

प्रेस्टिज एस्टेट्स देश के प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है. 2023-24 के दौरान, प्रेस्टिज एस्टेट्स का नेट प्रॉफिट 941.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,374.1 करोड़ रुपये हो गया था. कुल आय पिछले वित्तीय वर्ष में 8,772 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,425.3 करोड़ रुपये हो गई. ऑपरेशनल मोर्चे पर, प्रेस्टिज एस्टेट्स ने पिछले वित्तीय वर्ष के लिए बिक्री बुकिंग में 63 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की, जो 21,040 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड पर पहुंच गई थी.

शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान प्रेस्टीज ग्रुप का शेयर BSE पर 1.24 फीसदी की गिरावट के साथ 1990.70 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 0.093 फीसदी के करेक्शन का साथ 1995 रुपए पर बंद हुआ. प्रेस्टीज ग्रुप का 52 वीक हाई 2050.55 रुपए और 52 वीक लो 521.20 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर 78.94 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 246.59 फीसदी का रिटर्न दिया है. प्रेस्टीज ग्रुप का मार्केट कैप 79.73 हजार करोड़ रुपए है.