एनबीएफसी IIFL Finance को लेकर गुड न्यूज है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस एनबीएफसी के गोल्ड लोन बिजनेस पर लगाए गए बैन को वापस ले लिया है. 4 मार्च 2024 को RBI ने गोल्ड लोन बिजनेस पर बैन लगा दिया था. इसके बाद यह एनबीएफसी ना तो गोल्ड लोन बांट सकता था और ना ही सैंक्शन कर सकता था. शुक्रवार को बाजार खुलने पर इस खबर का असर शेयर पर दिख सकता है. यह शेयर 498 रुपए पर बंद हुआ.

RBI ने गोल्ड लोन पर बैन वापस लिया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RBI ने बैन वापस ले लिया है. यह फैसला तुरंत प्रभाव से लागू होगा. इसका मतलब, IIFL Finance अब गोल्ड लोन सैंक्शन कर सकता है और बांट सकता है. यह खबर कंपनी के लिए काफी राहत वाला है. दरअसल ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही थीं कि लोकल रेटिंग एजेंसी ने इसकी रेटिंग को डाउनग्रेड करने की चेतावनी दी थी. फिलहाल इस एनबीएफसी को 'AA' की रेटिंग मिली है. 

गोल्ड लोन AUM आधा हो गया है

IIFL Finance एक एनबीएफसी है जो गोल्ड लोन, होम लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी, माइक्रो फाइनेंसिंग, कंस्ट्रक्शन लोन और डिजिटल लोन्स बांटती है. बता दें कि 4 मार्च 2024 को जब रिजर्व बैंक ने बैन लगाया था तब इसका गोल्ड लोन AUM 26081 करोड़ रुपए का था.  5 अगस्त 2024 को यह घटकर 12162 करोड़ रुपए पर आ गया था जो आधे से भी कम है. 

IIFL Finance Share Price History

RBI के फैसले के बाद करीब 1 मिलियन कस्टमर्स ने अपना अकाउंट बंद कर दिया और ज्वैलरी सुरक्षित निकाल लिया. ऐसे में यह कंपनी के लिए बड़ी राहत है.  यह शेयर 498 रुपए पर है. इस खबर के सामने आने से पहले 2 मार्च को आईआईएफएल फाइनेंस का शेयर 626 रुपए पर था. 27 मार्च के शेयर ने 304 रुपए का 52 वीक लो  हो गया था. उसके बाद से शेयर में तेजी है. पिछले एक महीने में शेयर में 10 फीसदी और छह महीने में 42 फीसदी का उछाल आया है.