Railway Stocks: बीते एक हफ्ते से रेलवे स्टॉक्स में नया एक्शन देखने को मिल रहा है. रेलवे सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों को धड़ाधड़ ऑर्डर मिल रहे हैं. बाजार बंद होने के बाद प्राइवेट सेक्टर की रेलवे कंपनी को बड़ा ऑर्डर मिला है. इस कंपनी का नाम Texmaco Rail है. यह शेयर 6 फीसदी की तेजी के साथ 170 रुपए (Texmaco Rail Share Price) पर बंद हुआ.

1375 करोड़ रुपए का मिला है ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग को 1374.41 करोड़ रुपए का फ्रेश ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 3400 BOXNS वैगन के लिए है. कंपनी को यह ऑर्डर मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे से मिला है. यह एक मल्टी यूनिट इंजीनियरिंग एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है. यह कंपनी रोलिंग स्टॉक्स बनाती है.  इसके अलावा यह स्टील स्ट्रक्चर भी तैयार करती है.

Texmaco Rail Share Price History

Texmaco Rail Share 6 फीसदी की तेजी के साथ 170 रुपए पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 172 रुपए का नया ऑल टाइम हाई भी बनाया. कंपनी का मार्केट कैप 6500 करोड़ रुपए के करीब है. इस स्टॉक में एक महीने में करीब 30 फीसदी, तीन महीने में 20 फीसदी और इस साल अब तक 200 फीसदी का रिटर्न दिया है. 3 साल में इसने 520 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.

Titagarh Wagons Share Price History

शेयर बाजार को भेजी सूचना में टीटागढ़ वैगन्स ने कहा कि कंपनी ने 700 करोड़ रुपए QIP के जरिए जुटाया है. 1 फीसदी की गिरावट के साथ यह शेयर 1012 रुपए पर बंद हुआ. इस स्टॉक के लिए ऑल टाइम हाई 1073 रुपए है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. एक महीने में इस शेयर में 23 फीसदी, तीन महीने में 35 फीसदी, छह महीने में 115 फीसदी, इस साल अब तक 350 फीसदी और एक साल में 400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.