Railway Stock: रेलवे स्टॉक्स साल 2023 में जबरदस्त एक्शन में रहे. इस सेक्टर की कंपनियों को भर-भर कर ऑर्डर मिला, जिसके कारण शेयर में तूफानी तेजी दर्ज की गई. वीकेंड में ओरिएंटल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को इंडियन रेलवे से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक ने जिसने केवल 6 महीने में निवेशकों का पैसा 4 गुना से ज्यादा कर दिया है. यह शेयर 272 रुपए (Oriental Rail Infra Share Price) के स्तर पर है. बाजार खुलने पर इस स्टॉक में ऑर्डर के कारण एक्शन दिख सकता है.

Oriental Rail Infra Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ओरिएंटल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को इंडियन रेलवे की चेन्नई स्थित ICF यानी इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री से बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी को 208 सीट एंड बर्थ सेट्स की मैन्युफैक्चरिंग का ऑर्डर मिला है. यह  LWACCN कोच के सीट का ऑर्डर है जिसकी वैल्यु 12.79 करोड़ रुपए है. 24 दिसंबर 2024 तक कंपनी को यह ऑर्डर पूरा करना है.

Oriental Rail Infra Share Price

ओरिएंटल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर 272 रुपए है. 8 जनवरी को इस स्टॉक ने 302 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. 52 वीक का लो केवल 33 रुपए है जो इसने 4 मई 2023 को बनाया था. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 4.3 फीसदी, दो हफ्ते में 6.4 फीसदी, एक महीने में 4 फीसदी, इस साल अब तक 12 फीसदी, तीन महीने में 103 फीसदी, छह महीने में 330 फीसदी, एक साल में करीब 400 फीसदी का उछाल आया है.

क्या बनाती है कंपनी?

ओरिएंटल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडियन रेलवे और कई अन्य इंडस्ट्रीज के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई करती है. 1996 में यह BSE पर लिस्ट हुई थी. यह NSE पर लिस्टेड नहीं है. महाराष्ट्र में 50 एकड़ में इस कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है. यह कंपनी सीट एंड बर्थ, डेंसिफाइड थर्मल ब्लॉक्स, सिलिकॉन फोम ब्लॉक, एकोसोनिक बोर्ड, आर्टिफिशियल और लेदर रैक्सीन समेत कई तरह का प्रोडक्ट्स बनाती है. दिसंबर तिमाही में स्टैंडअलोन आधार पर 42.54 करोड़ का रेवेन्यू, 3.98 करोड़ का नेट प्रॉफिट, ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 15.28 और नेट प्रॉफिट मार्जिन 9.34% रहा.

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)