Railway Stocks: एवीजी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (AVG Logistics Limited) को भारतीय रेलवे (Indian Railways) से पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन (PCET) के लीज के लिए 6 साल का लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इस कॉन्ट्रैक्ट का मूल्य ₹105 करोड़ है. बता दें कि ये स्पेशल ट्रेन, कोरुक्कुपेट गुड्स शेड (चेन्नई) को न्यू गुवाहाटी गुड्स शेड (गुवाहाटी) से जोड़ती है. अगले 6 साल में ये कार्गो ट्रेन हर महीने 4 यात्राएं पूरी करेगी और पूरे कॉन्ट्रैक्ट के टाइम में कुल 313 ट्रिप पूरा करेगी.

72 घंटे में पूरी होगी ट्रिप

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉक एक्सचेंज की फाइलिंग के मुताबिक, ट्रिप के दौरान पहले 6 महीने में कार्गो ट्रेन की वहन क्षमता 364 टन होने की उम्मीद है. बाद में ये बढ़कर 484 टन प्रति ट्रिप हो जाएगी. एक्सप्रेस ट्रेन सर्विस 72 घंटों में 2500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जिससे दोनों स्थनों के बीच त्वरित और निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी.

1 साल में 200 फीसदी से अधिक का रिटर्न

आपको बता दें कि इस स्टॉक ने पिछले एक साल में जबरदस्त रैली दिखाई है. पिछले एक साल में कंपनी ने 216 फीसदी, 6 महीने में 138 फीसदी, पिछले महीने 48 फीसदी और पांच दिन में 32 फीसदी का रिटर्न दिया है. वर्तमान में AVG Logistics Limited का शेयर 615.60 रुपये पर कारोबार कर रहा है.