Railway Stock के लिए गुड न्यूज, कंपनी ने 100% एक्वीजिशन का किया ऐलान; 2 साल में 550% चमका
Railway Stock: रेलवे के लिए रोलिंग स्टॉक बनाने वाली कंपनी Texmaco Rail ने जिंदल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर का एक्वीजिशन किया है. शुक्रवार को इस स्टॉक के मूवमेंट पर नजर रखें.
Railway Stock: रोलिंग स्टॉक बनाने वाली कंपनी टेक्समाको रेल ने जिंदल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड में 100% हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है. यह 615 करोड़ रुपए में हुई है. जिंदल रेल स्पेशल पर्पस वैगन्स को लेकर मैन्युफैक्चरिंग करती है. 2012 से यह कंपनी ऑपरेशनल है और अब तक 8600 वैगन्स को डिलिवर कर चुकी है. टेक्समाको रेल के लिए यह अच्छी खबर है. इस मल्टीबैगर ने एक साल में 190 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह शेयर 276 रुपए पर है. शुक्रवार को इसपर नजर रखें.
FY24 में Jindal Rail Infra का प्रदर्शन
इस एक्वीजिशन की बात करें तो BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जिंदल रेल इन्फ्रास्ट्रक्टर की मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी गुजरात के वडोदरा में स्थित है. यह 123 एकड़ में फैला है जिसका केवल आधा हिस्सा यूटिलाइज हो रहा है. FY24 में जिंदल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर ने ने 1650 वैगन्स का निर्माण किया था. वर्तमान में इसका ऑर्डर बुक 2000 वैगन्स का है जो अगले 12-14 महीनों में पूरा करना है. पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का रेवेन्यू 750 करोड़ रुपए, EBITDA 85 करोड़ रुपए और प्रॉफिट बिफोर टैक्स 57.4 करोड़ रुपए रहा.
Texmaco Rail Share Price History
इस एक्वीजिशन के बाद Texmaco Rail की क्षमता का विस्तार होगा. यह शेयर साढ़े पांच फीसदी की तेजी के साथ 276 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक हाई 297 रुपए का है. एक महीने में इस स्टॉक ने 30 फीसदी, तीन महीने में 47 फीसदी, इश साल अब तक करीब 60 फीसदी, एक साल में 190 फीसदी का रिटर्न दिया है. 2 साल में इसने 550% रिटर्न दिया है.