Railway Stock: बाजार बंद होने के बाद भारतीय रेलवे (Indian Railways) के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी ओरिएंटल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को बड़ी खुशखबरी मिली है. Oriental Rail Infrastructure ने शेयर बाजार को बताया कि उसे भारतीय रेलवे से अतिरिक्त 91 BOXNHL वैगन्स बनाने का ऑर्डर मिला है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. शेयर ने 6 महीने में निवेशकों को करीब 200 फीसदी रिटर्न दिया है.

Oriental Rail Infra Order Detail

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Oriental Rail Infra को भारतीय रेलवे (Indian Railways) से 91 अतिरिक्त BOXNHL वैगन्स का ऑर्डर मिला है. कंपनी ने बताया कि जुलाई 2023 में इसकी सब्सिडियरी Oriental Foundry Private Limited को भारतीय रेलवे से 2964 BOXNHL वैगन्स मिला था. अब भारतीय रेलवे ने BOXNHL वैगन्स की संख्या बढ़ाकर 3055 कर दी है. यानी कंपनी को अतिरिक्त 91 BOXNHL वैगन्स का ऑर्डर मिला है. 

ये भी पढ़ें- ऑर्डर के दम पर दौड़ा ये Construction Stock, 2 साल में दिया 150% रिटर्न

BOXNHL वैगन्स की संख्या बढ़ने के बाद ऑर्डर की कुल वैल्यू 1249,09,78,500 रुपये हो गई है. कुल लागत की 90 फीसदी का पेमेंट हो गया है. बाकी 10 फीसदी का पेमेंट डिलीवरी, जांच और माल की डिलीवरी के बाद होगी. अतिरिक्त वैगन्स की डिलीवर 31 अगस्त 2024 तक की जाएगी.

Oriental Rail Infra Share Price History

12 मार्च को ओरिएंटल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर (Oriental Rail Infrastructure) का शेयर 2.59 फीसदी गिरकर 242.80 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक का हाई 302.40 रुपए है और लो 33.50 है. एक हफ्ते में शेयर 9 फीसदी की गिरावट आई. 3 महीने में स्टॉक 54 फीसदी, 6 महीने में 197 फीसदी और एक साल में 370 फीसदी चढ़ा है. 

ये भी पढ़ें- KALIA Scheme: सरकार ने 46 लाख किसानों के खाते में ट्रांसफर किए ₹1293 करोड़, जानिए स्कीम से जुड़ी जरूरी बातें

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)