Stock Split: अगर आप केएंडआर रेल इंजीनियरिंग शेयर के निवेशक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. रेलवे सेक्टर की कंपनी KRRAIL शेयरधारकों को स्टॉक स्प्लिट पर फैसला लेगी. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि 13 जुलाई 2024 को बोर्ड की बैठक होगी. इसमें स्टॉक स्प्लिट पर फैसला होगा. रेलवे कंपनी के शेयर ने 2 वर्ष में शेयरधारकों को 1185 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.

K&R Rail Engineering Stock Split

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि 13 जुलाई को K&R Rail Engineering के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक होगी. इस बैठक में स्टॉक स्प्लिट पर फैसला होगा. इसके अलावा, वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी होंगे. आपको बता दें कि K&R Rail Engineering भारत में रेलवे इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और कमीशनिंग (EPCC) ईपीसी कंपनियों को सर्विस देने वाली एकमात्र कंपनी है. इसकी स्थापना 1998 में भारतीय रेलवे नेटवर्क के माध्यम से माल और सामग्रियों के बड़े पैमाने पर ट्रांसपोर्टेशन और बल्क लॉजिस्टिक्स की बढ़ती मांग को पूरा करने के उद्देश्य से की गई थी.

क्या होता है स्टॉक स्प्लिट?

Stock Split के तहत कंपनी अपने शेयरों को विभाजित करती है. आमतौर पर किसी कंपनी के शेयर जब बहुत महंगे हो जाते हैं, तब छोटे निवेशक उन शेयरों में निवेश नहीं कर पाते हैं. ऐसे में कंपनी अपने शेयरों की ओर छोटे निवेशकों को आकर्षित करने और बाजार में मांग बढ़ाने के लिए स्टॉक स्प्लिट का भी सहारा लेती है. अगर कोई कंपनी अपने शेयरों को दो हिस्से में विभाजित करती है, तो शेयरधारकों को उसके पास मौजूद हर एक शेयर के लिए एक एक्स्ट्रा शेयर दिया जाता है. इससे शेयरधारक के पास पहले से मौजूद शेयरों की संख्या दोगुनी हो जाती है.  शेयर स्प्लिट से कंपनी के शेयरों की संख्या बढ़ जाती है. लेकिन इससे कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर कोई असर नहीं होता है.

K&R Rail Engineering Share History

K&R Rail Engineering का स्टॉक परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में यह 2.33 फीसदी बढ़ा है. हालांकि, 2 हफ्ते में 3 फीसदी की गिरावट आई है. बीते एक महीने में स्टॉक 4.44 फीसदी बढ़ा है. लेकिन, 3 महीने में 20 फीसदी, 6 महीने में 35 फीसदी लुढ़का है. बीते एक साल में स्टॉक 5 फीसदी गिरा है. पिछले 2 वर्ष में 1185 फीसदी और 3 साल में 1838 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.