Railway Stock: मल्टीबैगर रेलवे कंपनी ज्युपिटर वैगन्स के लिए एक अच्छी खबर है. बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसे मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. रेल मंत्रालय ने कंपनी को 957 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर दिया है. बुधवार को यह शेयर सवा चार फीसदी की गिरावट के साथ 362 रुपए (Jupiter Wagons Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. इस स्टॉक ने 1 साल में 270 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Jupiter Wagons Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Jupiter Wagons को रेल मंत्रालय से 2237 BOSM वैगन्स बनाने का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर की वैल्यु 957 करोड़ रुपए है. कंपनी का ऑर्डर बुक दमदार है. 31 दिसंबर 2023 के आधार पर कंपनी का टोटल ऑर्डर बुक  7076.31 करोड़ रुपए का है. कंपनी को लगातार अलग-अलग सेक्टर से ऑर्डर मिल रहे हैं.

Jupiter Wagons Share Price History

दो दिनों की तेजी के बाद आज यह शेयर सवा चार फीसदी की गिरावट के साथ 362 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 434 रुपए है जो इसने 23 जनवरी 2024 को बनाया था. क्लोजिंग आधार पर दो हफ्ते में इस स्टॉक में करीब 4 फीसदी और एक महीने में करीब 8 फीसदी की गिरावट आई है. इस साल अब तक इसने 13 फीसदी, तीन महीने में 6 फीसदी और एक साल में 270 फीसदी का रिटर्न दिया है. दो साल का रिटर्न 780 फीसदी और तीन साल का रिटर्न 1725 फीसदी है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)