Railway PSU Stock: मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के निवेशकों के लिए मार्केट बंद होने के बाद अच्छी खबर आई है. बाजार बंद होने के बाद Railway PSU को बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड से 187 करोड़ रुपये (₹187,34,07,260.664) का ऑर्डर मिला है. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को करीब 344 फीसदी का रिटर्न दिया है. सोमवार को मार्केट में तेजी के बीच कंपनी का शेयर 543.15 रुपये पर बंद हुआ है.

RVNL ऑर्डर की डीटेल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉक एक्सचेंज की एक फाइलिंग में RVNL ने बताया कि कंपनी को महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (नागपुर मेट्रो) से 187 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. ये ऑर्डर 6 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों (कैंटोनमेंट, कैम्पटी पुलिस स्टेशन, कैम्पटी म्यूनिसिपल काउंसिल, ड्रैगन पैलेस, गोल्फ क्लब और कन्हान रिवर मेट्रो स्टेशन) के निर्माण के लिए दिया गया है. 

साल भर में दिया 344 फीसदी का रिटर्न

RVNL के शेयर प्राइस की बात करें, तो मंगलवार को कंपनी के शेयर 4 फीसदी की गिरावट के साथ 543.15 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को 344 फीसदी और 6 महीने में 193 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का 52 वीक हाई 620 रुपये और 52 वीक लो 117..35 रुपये है.