Railway PSU Stock: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विसेज (RITES Ltd) को बांग्लादेश रेलवे से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. इस खबर के कारण शेयर में तेजी है. यह शेयर दोपहर में कारोबार के दौरान एक फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ 485 रुपए (Rites Share Price) पर कारोबार कर रहा था.

111 मिलियन डॉलर का मिला है ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश रेलवे की तरफ से जारी टेंडर में राइट्स लिमिटेड ने सबसे कम बोली लगाई है. यह टेंडर 200 ब्राडगेज पैसेंजर बोगी के लिए है. यह ऑर्डर 111 मिलियन डॉलर का है. भारतीय रुपए के हिसाब से यह 888 करोड़ रुपए से ज्यादा का है. (1 डॉलर की वैल्यु 80 रुपए रखी गई है).

ऑल टाइम हाई से 18% टूट चुका है स्टॉक

दोपहर में यह शेयर NSE पर एक फीसदी की तेजी के साथ 485 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस स्टॉक के लिए 52 हफ्तों का हाई 584 रुपए है जो इसने 11 सितंबर को बनाया था. यह इसका ऑल टाइम हाई भी है. 52 वीक लो 305 रुपए का हो जो इसने 26 दिसंबर 2022 को बनाया था.

Rites share price history

तीन हफ्ते में ऑल टाइम हाई से यह शेयर 100 रुपए यानी करीब 18 फीसदी टूट चुका है. एक महीने में इस शेयर ने करीब 6 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. तीन महीने का रिटर्न 32 फीसदी, इस साल अब तक 43 फीसदी का उछाल आया है. 25 सितंबर को एक्सिस सिक्योरिटीज ने 500 रुपए के टारगेट के साथ HOLD की सलाह दी थी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें