बाजार बंद होने के बाद Railway PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, अपर सर्किट के साथ बंद; स्टॉक पर रखें नजर
Railway PSU Stock: बाजार बंद होने के बाद इंडियन रेलवे की कंपनी RailTel को ओडिशा सरकार से बड़ा ऑर्डर मिला है. 3 दिनों के करेक्शन के बाद यह शेयर 10 फीसदी के अपर सर्किट के साथ बंद हुआ.
Railway PSU Stock: बाजार बंद होने के बाद इंडियन रेलवे की कंपनी रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसे बड़ा ऑर्डर मिला है. बता दें कि गुरुवार को यह शेयर 10 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 339 रुपए (RailTel Share Price) पर बंद हुआ. उससे पहले 3 कारोबारी सत्रों के करेक्शन में यह 27% टूट गया था.
RailTel Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक रेलटेल कॉर्पोरेशन को ओडिशा कंप्यूटर अप्लायंस सेंटर से 113.46 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. 13 सितंबर 2025 तक इस ऑर्डर को पूरा करना है. कंपनी को दनादन ऑर्डर मिल रहे हैं. इससे पहले 4 मार्च को कंपनी को ओडिशा स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी से 87.85 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था.
मल्टीबैगर Railway PSU Stock है
यह एक मल्टीबैगर Railway PSU Stock है जो विकली एक्सपायरी के लिए 10 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 339 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 491 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है.28 फरवरी को इस स्टॉक ने यह स्तर बनाया था. वहां से जबरदस्त करेक्शन हुआ है. 7 मार्च को यह शेयर 421 रुपए पर था. तीन दिनों के करेक्शन में 27 फीसदी टूटकर 308 रुपए तक पहुंच गया. गुरुवार को यह 10 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. इस क्लोजिंग आधार पर 1 साल में 220 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)