बजट से एक दिन पहले Railway PSU को गुड न्यूज, सरकार से मिला ₹1,86,81,00,000 का ऑर्डर, सालभर में 237% रिटर्न
Railway PSU Stock: मिनी रत्न रेलवे पीएसयू को रेलवे मंत्रालय से 1,86,81,00,000 रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ है.
Railway PSU Stock: बाजार बंद होने के बाद रेलवे पीएसयू रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel) को बड़ी खुशखबरी मिली है. शेयर बाजार को दी जानकारी में सरकारी रेलवे कंपनी ने बताया कि उसे रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railway) से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 1,86,81,00,000 रुपये का है. सोमवार (22 जुलाई) को रेलवे पीएसयू स्टॉक 2 फीसदी बढ़कर 527 के स्तर पर बंद हुआ. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. इसने शेयरधारकों को एक साल में 237 फीसदी का रिटर्न दिया है.
RailTel Order Details
रेलवे पीएसयू (Railway PSU) ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel) को भारतीय रेलवे के लिए HMIS और एंटिग्रेटेड इम्पैनल्ड हॉस्पिटल रेफरल पोर्टल के डिजाइन, डेवलपमेंट, कार्यान्वयन, संचालन और रखरखाव के लिए रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) से 1,86,81,00,000 रुपये का वर्क ऑर्डर हासिल हुआ है. इस ऑर्डर को 4 वर्षों में पूरा किया जाना है.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने से पहले PSU Bank ने जारी किए नतीजे, Q1 में 147% बढ़ा नेट प्रॉफिट, 2 साल में 388% रिटर्न
RailTel Share History
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
रेलटेल स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो एक हफ्ते में शेयर 9 फीसदी और 2 हफ्ते में 2 फीसदी से ज्यादा गिरा है. पिछले 3 महीने में शेयर 38 फीसदी, 6 महीने में 18 फीसदी और साल 2024 में अब तक 48 फीसदी से ज्यादा उछला है. बीते एक साल में स्टॉक 237 फीसदी और 2 साल में 440 फीसदी चढ़ा है. रेलवे पीएसयू स्टॉक (Railway PSU Stock) का 52 वीक हाई 618 और लो 142.70 है. मिनी रत्न कंपनी का मार्केट कैप 16,913.45 करोड़ रुपये है.
05:22 PM IST