मल्टीबैगर Railway PSU Stock ने जारी किया कमजोर रिजल्ट, इस हफ्ते 9% टूटा स्टॉक; सोमवार को रखें नजर
Railway PSU Stock: मल्टीबैगर रेलवे कंपनी IRFC ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया. प्रॉफिट और मार्जिन में गिरावट आई है. इस हफ्ते शेयर 9% टूट चुका है. निवेशक सोमवार को स्टॉक के मूवमेंट पर नजर रखें.
Railway PSU Stock: मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू स्टॉक IRFC ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 1.8% की गिरावट के साथ 1604 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 8.4% उछाल के साथ 6742 करोड़ रुपए रहा. बाजार को शायद कमजोर रिजल्ट का अनुमान था. ऐसे में यह शेयर 5 फीसदी टूटकर 153 रुपए (IRFC Share Price) पर बंद हुआ. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक ने जिसने केवल 6 महीने में 210 फीसदी का रिटर्न दिया है.
IRFC Q3 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 6741.8 करोड़ रुपए रहा जो सितंबर तिमाही में 6766.3 करोड़ रुपए था. नेट प्रॉफिट 1604.02 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 1633.4 करोड़ रुपए और सितंबर तिमाही में 1549.8 करोड़ रुपए रहा. EPS यानी अर्निंग पर शेयर डाइल्यूटेड आधार पर 1.23 रुपए रहा जो एक साल पहले 1.25 रुपए और सितंबर तिमाही में 1.20 रुपए था.
ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन भी घटा
ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 23.74% रहा जो एक साल पहले 26.20% और सितंबर तिमाही में 22.89% था. नेट प्रॉफिट मार्जिन 23.78% रहा जो सितंबर तिमही में 22.90% और एक साल पहले 26.25% था. डेट टू इक्विटी रेशियो 8.54 टाइम्स रहा जो एकसाल पहले 9.13 टाइम्स था.
IRFC Share Price History
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
IRFC के शेयर पर दबाव देखा जा रहा है. इस हफ्ते यह स्टॉक 9 फीसदी टूटकर 153 रुपए पर बंद हुआ. यह एक मल्टीबैगर Railway PSU Stock है. क्लोजिंग आधार पर इसने एक महीने में 53 फीसदी, तीन महीने में 105 फीसदी, इस साल अब तक 55 फीसदी, छह महीने में 210 फीसदी और एक साल में 410 फीसदी का रिटर्न दिया है.
06:42 PM IST