Railway PSU Stock: सरकार ने रेलटेल कॉर्पोरेशन को नवरत्न का दर्जा देने का ऐलान किया है. डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटप्राइजेज ने ट्वीट कर कहा कि Railtel के अलावा NHPC, SJVN और सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को नवरत्न का दर्जा मिला है. इसके साथ ही इस कैटिगरी में अब कुल 25 कंपनियां आ गई हैं. रेलटेल कॉर्प का शेयर 490 रुपए पर बंद हुआ है.

रेलटेल कॉर्पोरेशन को मिला नवरत्न का दर्जा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज ने ट्वीट कर कहा कि वित्त मंत्रालय ने रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को अपग्रेड कर Navratna का स्टेटस दिया है. इसके साथ ही यह 22वां नवरत्न कंपनी बन गया. FY24 के लिए कंपनी का टर्नओवर 2622 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट 246 करोड़ रुपए रहा. रेलटेल का शेयर 490 रुपए पर है. 52 वीक हाई 612 रुपए का है. 

NHPC, SJVN और सोलर एनर्जी को भी मिला नवरत्न का स्टेटस

NHPC का पूरे वित्त वर्ष में टर्नओवर 8405 करोड़ रुपए और प्रॉफिट 3744 करोड़ रुपए रहा. यह शेयर 97 रुपए पर है. 52  वीक हाई 118 रुपए का है. इस सास अब तक 47 फीसदी का रिटर्न दिया है.  SJVN का FY24 में ओवरऑस टर्नओवर 2833 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट 908 करोड़ रुपए रहा. यह शेयर 133 रुपए पर है. 52 वीक हाई 161 रुपए का है. इस साल अब तक 44 फीसदी का रिटर्न दिया है. सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को भी नवरत्न का दर्जा दिया गया है. इसके साथ ही यह 23वां नवरत्न बन गया. FY24 में कंपनी का टर्नओवर 13035 करोड़ रुपए रहा और नेट प्रॉफिट 436 करोड़ रुपए रहा. यह कंपनी लिस्टेड नहीं है.