Radhakishan Damani: राधाकिशन दमानी की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स का बेहतरीन प्रदर्शन, मार्च तिमाही में हुआ जबरदस्त फायदा
DMart Q4 net profit: राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के पिछले तिमाही का प्रदर्शन शानदार रहा है.
DMart Q4 net profit: राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के पिछले तिमाही का प्रदर्शन शानदार रहा है. एवेन्यू सुपरमार्ट्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक नेविल नोरोन्हा ने बताया कि कंपनी ने पिछले तिमाही में 3.11 प्रतिशत का शुद्ध लाभ कमाया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) लिमिटेड का मार्च 2022 में खत्म चौथी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 3.11 फीसदी वृद्धि के साथ 426.75 करोड़ रुपये रहा है. एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) ने बीएसई को सूचित किया कि एक साल पहले जनवरी-मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 413.87 करोड़ रुपये था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
कंपनी को हुआ जबरदस्त फायदा
समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन से प्राप्त राजस्व 18.55 फीसदी बढ़कर 8,786.45 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष में 7,411.68 करोड़ रुपये था. वहीं कुल खर्च 18.71 फीसदी बढ़कर 8,210.13 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वर्ष 6,916.24 करोड़ रुपये था. पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 35.74 फीसदी बढ़कर 1,492.40 करोड़ रुपये हो गया जो वर्ष 2020-21 में 1,099.43 करोड़ रुपये था.
कंपनी का राजस्व हुआ 28.3 फीसदी बढ़कर 30,976.27 करोड़ रुपये
इसी तरह वित्त वर्ष 2021-22 में परिचालन से प्राप्त राजस्व 28.3 फीसदी बढ़कर 30,976.27 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले 24,143.06 करोड़ रुपये था. एवेन्यू सुपरमार्ट्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक नेविल नोरोन्हा ने कहा कि तिमाही प्रदर्शन और बीते दो साल में मिले अनुभवों ने कारोबार के जुझारूपन और कम अवधि में पुनरुद्धार को लेकर हमारे भीतर भरोसा जगाया है.