DLF Q4 Results: देश की लीडिंग रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ लिमिटेड (DLF Ltd) के नतीजे जारी हो गए हैं. रियल एस्टेट कंपनी का मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 62 फीसदी बढ़कर 920.71 करोड़ रुपये हो गया. घरों की बिक्री बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. नतीजे के साथ कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड (Dividend) का तोहफा दिया है.

DLF Q4 Results: कैसा रहा नतीजा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजों की सूचना दी. एक साल पहले की समान अवधि में इसका नेट प्रॉफिट 570.01 करोड़ रुपये था. मार्च तिमाही में डीएलएफ (DLFC) की कुल आय बढ़कर 2316.70 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1,575.70 करोड़ रुपये थी. पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 2,727.09 करोड़ रुपये हो गया जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 2,035.83 करोड़ रुपये था.

ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद Railway PSU को मिला बड़ा ऑर्डर; 1 साल में 110% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय बढ़कर 6,958.34 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले 6,012.14 करोड़ रुपये थी. मार्केट कैप के लिहाज से DLF देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी है. इसने 158 से अधिक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स डेवलप की हैं. डीएलएफ समूह मुख्य रूप से रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज के विकास और बिक्री के अलावा कमर्शियल और रिटेल एसेट्स के डेवलपमेंट और लीज के कारोबार में लगा हुआ है.

DLF Dividend Details

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, रियल एस्टेट कंपनी के बोर्ड ने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. बोर्ड ने 2 रुपये फेस वैल्यू पर 5 रुपये यानी 250% प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. सोमवार (13 मई) को शेयर 1.51 फीसदी बढ़कर 838.25 के स्तर पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 2,07,493 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो एक साल में शेयर ने 92 फीसदी और 2 साल में 160 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें- सेनेटरी वेयर कंपनी ने निवेशकों को किया खुश; हर शेयर पर होगा ₹60 का फायदा, जानें कब खाते में आएगा पैसा

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)