बाजार बंद होने के बाद Railway PSU के आए नतीजे, Q4 में मुनाफा घटा, डिविडेंड का तोहफा
Railway PSU Stock: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY24 की चौथी तिमाही में रेलवे पीएसयू का मुनाफा घटा है. साथ ही, कंपनी की कमाई भी घटी है. नतीजों के साथ Railway PSU ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान भी किया है.
Railway PSU Stock: बाजार बंद होने के बाद मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड ने अपनी तिमाही नतीजों का ऐलान किया. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY24 की चौथी तिमाही में रेलवे पीएसयू का मुनाफा घटा है. साथ ही, कंपनी की कमाई भी घटी है. नतीजों के साथ Railway PSU ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान भी किया है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. एक साल में स्टॉक ने 270 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है.
IRCON Q4 Results
स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में रेलवे पीएसयू का मुनाफा 3.51 फीसदी घटकर 247 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 256 करोड़ रुपये था. सालाना आधार पर मार्च तिमाही में रेवेन्यू 3,781 करोड़ रुपये से घटकर 3,743 करोड़ रुपये रह गई. हालांकि, सरकारी कंपनी के EBITDA में 14.7% बढ़ोतरी हुई है. EBITDA 370 करोड़ रुपये से बढ़कर 424 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, EBITDA मार्जिन 10.9% रही.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने से पहले इस कंपनी को मिला ₹505 करोड़ का ऑर्डर, 1 साल में दिया 210% रिटर्न
IRCON Dividend Details
मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू ने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. बोर्ड ने 2 रुपये फेस वैल्यू पर 1.30 रुपये यानी 65% प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है. निवेशकों के अप्रूवल के लिए अगली AGM में फैसला होगा. इस एजीएम के 30 दिनों के अंदर निवेशकों के खाते में डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा.
IRCON Share Price History
मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू का स्टॉक मंगलवार (21 मई) को 5.90 फीसदी बढ़कर 289.70 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 301.40 है, जो इसने 21 मई को बनाया है. स्टॉक का 52 वीक लो 77.50 है. कंपनी का मार्केट कैप 27,246.47 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें को एक हफ्ते में शेयर 20 फीसदी, 2 हफ्ते में 24 फीसदी, 1 महीने में 34 फीसदी और 6 महीने में 75 फीसदी चढ़ाहै. साल 2024 में स्टॉक 66 फीसदी से ज्यादा उछला है. एक साल में शेयर ने 271 फीसदी और 2 साल में 631 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- 15 दिन में मिलेगा ताबड़तोड़ रिटर्न, दौड़ लगाने के लिए तैयार ये 5 Stocks
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)