Q4 Results: ब्रेवरेज और डिस्टलरीज सेक्टर की रेडिको खेतान (Radico Khaitan) ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 26.5 फीसदी बढ़ा, जबकि रेवेन्यू में 30% का उछाल आया है. तिमाही नतीजे जारी करने के साथ ही कंपनी ने शेयरधारकों के लिए 150% डिविडेंड का ऐलान किया है. मंगलवार (14 मई) को स्टॉक 0.49 फीसदी गिरकर 1608.25 के स्तर पर बंद हुआ.

Radico Khaitan Q4 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY24 की मार्च तिमाही में शराब बनाने वाली कंपनी ने 54 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 42.6 करोड़ रुपये था. इस दौरान, कंपनी का रेवेन्यू 832 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,079 करोड़ रुपये (YoY) हो गया. मार्च तिमाही में EBITDA 55.1 फीसदी चढ़कर 121 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में EBITDA 78 करोड़ रुपये था. सालाना आधार पर मार्जिन 9.4% से उछलकर 11.2% हो गया. 

ये भी पढ़ें- पंप बनाने वाली कंपनी ने किया 300% डिविडेंड का ऐलान, Q4 में मुनाफा 57% बढ़ा, ऑल टाइम हाई पर स्टॉक

Radico Khaitan Dividend Details

शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार, कंपनी के बोर्ड ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है. बोर्ड ने 2 रुपये फेस वैल्यू पर 3 रुपये यानी 150% प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की है. डिविडेंड का भुगतान एजीएम में मंजूरी मिलने के बाद 30 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा.

Radico Khaitan Share Price History

शराब बनाने वाली कंपनी का स्टॉक एक हफ्ते में 5 फीसदी, दो हफ्ते में 8 फीसदी और इस साल अब तक 4 फीसदी से ज्यादा गिरा है. 6 महीने में शेयर 15 फीसदी, 1 साल में 45 फीसदी और 2 साल में 110 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें- ऑर्डर के दम पर भागे दो PSU Stock, 13% तक आया उछाल, क्या आपके पास हैं शेयर?

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)