Dividend Stocks: बाजार बंद होने के बाद सिगरेट और तंबाकू प्रोडक्ट्स सेक्टर की वीएसटी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (VST Industries) ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 28.36 फीसदी बढ़ा है. नतीजे के साथ-साथ कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड (Dividend) का तोहफा दिया है. कंपनी ने 1500% डिविडेंड का ऐलान किया है. बता दें कि VST Industries दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) के पोर्टफोलियों में शामिल है.

VST Industries Q4FY24: कैसे रही नतीजे?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉक एक्सचेंज  BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में VST Industries का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 88.20 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 68.70 करोड़ रुपये था. वहीं, मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय 505.51 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले समान तिमाही में आय 405.16 करोड़ रुपये थी.

ये भी पढ़ें- Dividend देने में इस कंपनी ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, निवेशकों को एक ही झटके में मिलेगा 1500% का मुनाफा

VST Industries Dividend Details

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, VST Industries के बोर्ड ने शेयरधारकों को बंपर डिविडेंड का तोहफा दिया. बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू पर 150 रुपये यानी 1500% प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की. इससे पहले, कंपनी 4 अगस्त 2023 को 150 रुपये, 13 जुलाई 2022 को 140 रुपये और 16 जुलाई 2021 को 114 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की थी.

Radhakishan Damani Portfolio Stock

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक,दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) की  VST Industries में 1.95 फीसदी हिस्सेदारी है. दमानी के पास कंपनी के 301419 शेयर्स हैं. शुक्रवार (25 अप्रैल) को शेयर 2.21 फीसदी बढ़कर 4118.85 के स्तर पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें- Q4 Results: PSU Bank ने किया नतीजों का ऐलान, 45% बढ़ा मुनाफा, शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान

(डिस्‍क्‍लेमर: यह किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)