Q3 Results: छोटी राशि का लोन देने वाली स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल (Spandana Sphoorty Financial) ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में Spandana Sphoorty Financial का नेट प्रॉफिट 79% बढ़कर 127 करोड़ रुपये हो गया. एसेट क्वालिटी में सुधार, लोन ग्रोथ और हाई इंटरेस्ट इनकम के कारण कंपनी का मुनाफा बढ़ा है.

Spandana Sphoorty Financial: कैसे रहे नतीजे?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हैदराबाद के वित्तीय संस्थान ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी आय 75% बढ़कर 657 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही में 375 करोड़ रुपये थी. कंपनी की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम भी 60% बढ़कर 407 करोड़ रुपये हो गई. वित्तीय संस्था के कर्जदारों की संख्या बढ़कर 29.6 लाख हो गई.

ये भी पढ़ें- अयोध्या से लौटते ही PM Modi का बड़ा फैसला, 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' का किया ऐलान, 1 करोड़ घरों में लगेंगे सोलर पैनल

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर शलभ सक्सेना ने एक बयान में कहा, एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है और सकल एनपीए अनुपात 5.31 से घटकर 1.51 रह गया है. वहीं नेट एनपीए अनुपात 2.52 से घटकर 0.48 फीसदी रह गया है.

Spandana Sphoorty Financial Share Price

माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशन स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल (Spandana Sphoorty Financial Share Price) के शेयर ने निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. यानी इसने एक साल में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया. स्टॉक 1 महीने में 16 फीसदी, 3 महीने में 41 फीसदी और 1 साल में 100 फीसदी से ज्यादा उछला है. 20 जनवरी को बीएसई पर स्टॉक 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 1152.20 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 1243.10  और लो 478.85 है. कंपनी का मार्केट कैप 8,201.03 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें- ₹10 से सस्ते स्टॉक ने दिया बड़ा बिजनेस अपडेट, सिर्फ 6 महीने में शेयर दे चुका है 110% रिटर्न