Q3 Results: इस स्मॉलकैप IT कंपनी को हुआ ₹75 करोड़ मुनाफा, 140% डिविडेंड का ऐलान, नोट करें रिकॉर्ड डेट
Mastek Q3 Results: अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 2.5 फीसदी और ऑपरेटिंग EBITDA 8 फीसदी उछला है.मास्टेक के बोर्ड ने शेयरधारकों को 140 फीसदी प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
Q3 Results: Mastek Dividend
Q3 Results: Mastek Dividend
Mastek Q3 Results: कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और कंसल्टिंग कंपनी मास्टेक (Mastek) ने तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजे जारी किए है. कंपनी का कंसो नेट प्रॉफिट 19.1 फीसदी उछलकर 75 करोड़ रुपये हो गया. अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 2.5 फीसदी और ऑपरेटिंग EBITDA 8 फीसदी उछला है. मास्टेक के बोर्ड ने शेयरधारकों को 140 फीसदी प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
Mastek Dividend: ₹7 प्रति शेयर डिविडेंड
मास्टेक ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 7 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 140 फीसदी अंतरिम डिविडेंड से कमाई होगी. कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 27 जनवरी 2024 तय की है.
Mastek Dividend: कंपनी का EBIT मार्जिन बढ़ा
मास्टेक ने तीसरी तिमाही (Q3FY24) के दौरान कंसो मुनाफा 19.5 फीसदी बढ़कर (QoQ) 75 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा 63 करोड़ रुपये था. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कंसो आय 765 करोड़ से बढ़कर 784 करोड़ रुपये (QoQ) हो गई. कंसो EBIT 102 करोड़ से बढ़कर 111.7 करोड़ (QoQ) हो गया. जबकि EBIT मार्जिन 13.34% से बढ़कर 14.24% (QoQ) दर्ज किया गया. कंपनी बोर्ड ने 7 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.
04:00 PM IST