Q3 Results: इलेक्ट्रिकल केबल बनाने वाली दिग्गज कंपनी पॉलीकैब इंडिया ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंपनी का रिजल्ट अनुमान के मुताबिक रहा. सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट करीब 16 फीसदी उछाल के साथ 416 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में भी करीब 17 फीसदी की तेजी रही. रिजल्ट के बाद यह शेयर 4436 रुपए (Polycab India Share Price) पर बंद हुआ.

Polycab India Q3 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, रेवेन्यू सालाना आधार पर 17 फीसदी और तिमाही आधार पर 3 फीसदी उछाल के साथ 4340 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 13 फीसदी के ग्रोथ के साथ 569.5 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 15 फीसदी ग्रोथ के साथ 416.5 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन में 50  बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट दर्ज की गई और यह 13.1% रहा. जी बिजनेस के ऐनालिस्ट ने 407 करोड़ रुपए के प्रॉफिट, इनकम 4323 करोड़ रुपए, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 593 करोड़ रुपए और एबिटा मार्जिन का अनुमान 14% रखा था.

9 महीने का अब तक का बेस्ट प्रदर्शन

FY24 के 9 महीने में कंपनी का प्रदर्शन अब तक का बेस्ट रहा है. अप्रैल-दिसंबर 2023 के बीच 9 महीने में कंपनी का सालाना रेवेन्यू ग्रोथ 27 फीसदी उछाल के साथ 12447.5 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 40  फीसदी उछाल के सथ 1730 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट 46 फीसदी उछाल के साथ 1249.4 करोड़ रुपए रहा.

Polycab India Share Price History

टैक्स डिपार्टमेंट से नोटिस मिलने के बाद Polycab India के शेयर में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई थी. हालांकि, निचले स्तर पर जबरदस्त खरीदारी भी हुई थी. 11 जनवरी 2024 को यह शेयर 3801 रुपए के स्तर तक फिसल गया था. अभी यह 4440 रुपए के स्तर पर है. एक हफ्ते में इसमें 16 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. 1 जनवरी को यह स्टॉक 5530 रुपए के इंट्राडे हाई तक पहुंचा था.  इसका ऑल टाइम हाई 5733 रुपए है.