Q3 Results: अनुमान के मुताबिक रहा Polycab India का रिजल्ट, एक हफ्ते में 16% उछला स्टॉक; शुक्रवार को रखें नजर
Polycab India Q3 Results: पॉलीकैब इंडिया रिजल्ट बाजार के उम्मीद के मुताबिक रहा. प्रॉफिट 16 फीसदी उछाल के साथ 416 करोड़ रुपए रहा. एक हफ्ते में शेयर में 16 फीसदी की तेजी आई है. शुक्रवार को इस स्टॉक पर रखें नजर.
Q3 Results: इलेक्ट्रिकल केबल बनाने वाली दिग्गज कंपनी पॉलीकैब इंडिया ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंपनी का रिजल्ट अनुमान के मुताबिक रहा. सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट करीब 16 फीसदी उछाल के साथ 416 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में भी करीब 17 फीसदी की तेजी रही. रिजल्ट के बाद यह शेयर 4436 रुपए (Polycab India Share Price) पर बंद हुआ.
Polycab India Q3 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, रेवेन्यू सालाना आधार पर 17 फीसदी और तिमाही आधार पर 3 फीसदी उछाल के साथ 4340 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 13 फीसदी के ग्रोथ के साथ 569.5 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 15 फीसदी ग्रोथ के साथ 416.5 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन में 50 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट दर्ज की गई और यह 13.1% रहा. जी बिजनेस के ऐनालिस्ट ने 407 करोड़ रुपए के प्रॉफिट, इनकम 4323 करोड़ रुपए, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 593 करोड़ रुपए और एबिटा मार्जिन का अनुमान 14% रखा था.
9 महीने का अब तक का बेस्ट प्रदर्शन
FY24 के 9 महीने में कंपनी का प्रदर्शन अब तक का बेस्ट रहा है. अप्रैल-दिसंबर 2023 के बीच 9 महीने में कंपनी का सालाना रेवेन्यू ग्रोथ 27 फीसदी उछाल के साथ 12447.5 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 40 फीसदी उछाल के सथ 1730 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट 46 फीसदी उछाल के साथ 1249.4 करोड़ रुपए रहा.
Polycab India: मुनाफा ₹361 Cr से बढ़कर ₹413 Cr (YoY)
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 18, 2024
आय ₹3715 Cr से बढ़कर ₹4340 Cr (YoY)
कामकाजी मुनाफा ₹504 Cr से बढ़कर 570 Cr
मार्जिन 13.6% से घटकर 13.1% (YoY)
अन्य आय ₹40 Cr से बढ़कर ₹71 Cr (YoY)#PolycabIndia #Q3Results #ResultsOnZee pic.twitter.com/IOhbcah3rc
Polycab India Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टैक्स डिपार्टमेंट से नोटिस मिलने के बाद Polycab India के शेयर में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई थी. हालांकि, निचले स्तर पर जबरदस्त खरीदारी भी हुई थी. 11 जनवरी 2024 को यह शेयर 3801 रुपए के स्तर तक फिसल गया था. अभी यह 4440 रुपए के स्तर पर है. एक हफ्ते में इसमें 16 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. 1 जनवरी को यह स्टॉक 5530 रुपए के इंट्राडे हाई तक पहुंचा था. इसका ऑल टाइम हाई 5733 रुपए है.
05:07 PM IST