Q3 Results: दिग्गज एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने तीसरी तिमाही के रिजल्ट का ऐलान किया है. सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 1 फीसदी के मामूली उछाल के साथ 2519 करोड़ रुपए का रहा. टोटल सेल्स 14928 करोड़ रुपए रही.  EBITDA 3540 करोड़ रुपए का रहा जबकि मार्जिन 23.7 फीसदी रहा. यह शेयर 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 2565 रुपए (HUL Share Price) पर बंद हुआ.

HUL Q3 Results Consolidated

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, HUL का कंसोलिडेटेड सेल्स 15,294 करोड़ रुपए का रहा. EBITDA 3666 करोड़ रुपए का रहा. एबिटा मार्जन 24% रहा. नेट प्रॉफिट 2508 करोड़ रुपए रहा. यह केवल 1 फीसदी बढ़ा.

HUL Q3 Results Standalone

स्टैंडअलोन रिजल्ट की बात करें तो सेल्स 14,928 करोड़ रुपए की रही जो कम है. EBITDA 3,540 करोड़ रुपए का रहा. एबिटा मार्जिन 23.7% रहा. नेट प्रॉफिट 2,541 करोड़ रुपए का रहा और इसमें 2 फीसदी की गिरावट आई है.

किस सेगमेंट में कितना ग्रोथ दर्ज किया गया?

कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि एफएमसीजी सेक्टर में डिमांड स्टेबल है. सेगमेंट के प्रदर्शन की बात करें तो होम केयर का शेयर 36% है और यहां सेल्स में 1 फीसदी की गिरावट है. ब्यूटी केयर का सेल्स में योगदान 38% है और इसका ग्रोथ फ्लैट रहा. फूड्स सेगमेंट का सेल्स में योगदान 24% है और यहां पर भी 1 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किय गया.