Q3 Results: 60 से अधिक देशों में पेंट बेचने वाली दिग्गज कंपनी के प्रॉफिट में 35% का बंपर उछाल
Asian Paints Q3 Results: देश की सबसे बड़ी और एशिया की दूसरी सबसे बड़ी पेंट कंपनी एशियन पेंट्स ने तीसरी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट में करीब 35 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है.
Asian Paints Q3 Results: भारत की सबसे बड़ी और एशिया की दूसरी सबसे बड़ी पेंट कंपनी एशियन पेंट्स ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट करीब 35 फीसदी उछाल के साथ 1475 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में भी 5.4 फीसदी की तेजी रही. रिजल्ट के बाद शेयर पर थोड़ा दबाव है और यह पौने दो फीसदी की गिरावट के साथ 3240 रुपए (Asian Paints Share) के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
EBITDA और मार्जिन में जबरदस्त ग्रोथ
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, एशिय पेंट्स की Q3 में कंसोलिडेटेड नेट सेल्स 5.4 फीसदी उछाल के साथ 9075 करोड़ रुपए रही. स्टैंडअलोन सेल्स 5.2 फीसदी उछाल के साथ 7883 करोड़ रुपए रही. कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 34.5 फीसदी उछाल के साथ 1475 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 27.6 फीसदी उछाल के साथ 2056 करोड़ रुपए और मार्जिन 390 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 22.6% रहा.
Asian Paints Q3 Result Highlights
कंपनी के इंडियन डेकोरेटिव बिजनेस वॉल्यूम में 12 फीसदी और सेल्स में 5.5 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया. पिछले चार सालों का ग्रोथ डबल डिजिट में लगातार रहा है. इंडस्ट्रियल बिजनेस का ग्रोथ भी डबल डिजिट में रहा है.
Q3 रिजल्ट पर मैनेजमेंट ने क्या कहा?
कंपनी के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर अमित सिंजल ने कहा कि ग्रोथ हेल्दी रहा है और इसे फेस्टिव सीजन का सपोर्ट मिला है. तिमाही के अंतिम समय में मांग में थोड़ी कमजोरी आई है. इंटरनेशनल बिजनेस में मिडिल ईस्ट और अफ्रीका रीजन का ग्रोथ हेल्दी रहा है. होम डेकोर सेगमेंट का ग्रोथ बेहतर है. लग्जरी प्रोडक्ट्स ग्रोथ का फायदा मार्जिन में मिला.
Asian Paints Share Price History
यह शेयर 1.7 फीसदी की गिरावट के साथ 3242 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 3568 रुपए और ऑल टाइम हाई 3590 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 3.11 लाख करोड़ रुपए है. इस महीने शेयर में 2 फीसदी की गिरावट आई है. तीन महीने का रिटर्न 4 फीसदी और एक साल रिटर्न केवल 10 फीसदी है.