धनतेरस पर कूलर बनाने वाली कंपनी ने दिया तोहफा, 100% डिविडेंड का ऐलान, Q2 मुनाफा 60% बढ़ा
Q2 Results: कूलर बनाने वाली ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. साथ ही निवेशकों के लिए 100 फीसदी अंतरिम डिविडेंड (Dividend) का ऐलान किया है.
Symphony Q2 Results, Dividend: कूलर बनाने वाली कंपनी सिम्फनी लिमिटेड (Symphony Ltd) ने धनतेरस (Dhanteras) के दिन निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने निवेशकों के लिए 100 फीसदी अंतरिम डिविडेंड (Dividend) का ऐलान किया है. कूलर बनाने वाली कंपनी ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए. Q2 में कंपनी के मुनाफा में 60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जबकि आय 14.5 फीसदी बढ़ी है.
Symphony Q2 Results, Dividend: 100% डिविडेंड का ऐलान
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, सिम्फनी लिमिटेड के बोर्ड ने नतीजों के साथ-साथ निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है. बोर्ड ने FY25 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है. कंपनी 2 रुपये फेस वैल्यू पर 2 रुपये (100%) अंतरिम डिविडेंड देगी. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 25 नवंबर 2024 तक किया जाएगा.
Symphony Q2 Results, Dividend: मुनाफा 60% बढ़ा
चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 60 फीसदी बढ़कर 56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 35 करोड़ रुपये था. दूसरी तिमाही में कंपनी की आय में 14.5 फीसदी की बढ़त रही. आय 275 करोड़ रुपये से बढ़कर 315 करोड़ रुपये हो गई. इस दौरान, कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 56 फीसदी चढ़कर 64 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 41 करोड़ रुपये था. सालाना आधार पर सितंबर तिमाही में मार्जिन 15% से बढ़कर 20.3% हो गई.
Symphony Share: एक साल में 82% रिटर्न
कूलर बनाने वाली कंपनी के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल में शेयर 82 फीसदी तक चढ़ा है. जबकि बीते 3 महीने में स्टॉक 30 फीसदी, 6 महीने में 62 फीसदी और इस साल अब तक 75 फीसदी तक उछला है.