PVR Business News: धमाकेदार फिल्मों ने बढ़ाई PVR की रौनक, हो रही है जबरदस्त कमाई
PVR Business News: लंबे अर्से बाद एक बार फिर थिएटर में पुरानी रौनक वापस दिखाई दे रही है.
PVR Business News: कोरोना काल के बाद एक बार फिर चीजें समान्य तरीके से पटरी पर लौटती हुई दिखाई पड़ रही है. कोरोना ने थिएटर और मल्टीप्लेक्स को बुरी तरह से प्रभावित करने का काम किया था. लेकिन लंबे अर्से बाद एक बार फिर थिएटर में पुरानी रौनक वापस दिखाई दे रही है. पिछले दिनों कई बड़ी फिल्मों के रिलीज के कारण बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में जोरदार बढ़ोतरी हुई है.
यह पीवीआर सहित तमाम थिएटर और मल्टीप्लेक्स में काम करने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पीवीआर लि. को भरोसा है कि 2022-23 की पहली तिमाही में उसका कारोबार महामारी-पूर्व के स्तर पर पहुंच जाएगा. देशभर में पीवीआर नाम से मल्टीप्लेक्स श्रृंखला का परिचालन करने वाली कंपनी को कई नई आने वाली फिल्मों से काफी उम्मीदें हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
पहले की तरह सिनेमा देखने लौट रहे हैं लोग
कंपनी का कहना है कि लोग अब फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों की ओर लौट रहे हैं. थियेटरों में दर्शकों की संख्या के लिहाज से पीवीआर के लिए मार्च का महीना सबसे अच्छा रहा है. इस दौरान ‘द कश्मीर फाइल्स’, गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘आरआरआर’ जैसे फिल्मों के प्रति लोगों ने काफी उत्साह दिखाया है. पीवीआर लि. के संयुक्त प्रबंध निदेशक संजीव कुमार बिजली ने पीटीआई से कहा कि जहां तक महामारी का सवाल है, अब अच्छी फिल्में बड़े पर्दे पर आने लगी हैं. लोग सिनेमा देखने लौट रहे हैं. यह काफी अच्छी बात है.
आने वाले दिनों में बढ़ेगा PVR का बिजनेस
बिजली ने कहा कि मुझे लगता है कि मार्च का महीना हमारे लिए सबसे अच्छा रहेगा. यह संभवत: महामारी-पूर्व के हमारे सर्वश्रेष्ठ महीने से भी बेहतर रहेगा. महामारी-पूर्व से हमारा आंकड़ा अच्छा रहेगा. अगले वित्त वर्ष के बारे में संभावनाओं को लेकर बिजली ने कहा कि 2022-23 की पहली तिमाही काफी मजबूत दिख रही है. अप्रैल, मई और जून में कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं. मुझे उम्मीद है कि अगली तिमाही में हम महामारी-पूर्व के आंकड़े को पार कर लेंगे.