बड़ी खबर: PVR-INOX मर्जर को मिली मंजूरी! अजय बिजली होंगे MD
PVR Inox mega News: 27 मार्च को इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलना लगभग तय माना जा रहा था. डील की डिटेल्स को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
PVR Inox mega News: भारत की बड़ी मल्टीप्लेक्स (Multiplex) चैन PVR और आईनोक्स (Inox) मर्जर यानी विलय हो गया है. 27 मार्च यानी कि आज मर्जर को लेकर अहम मीटिंग रखी गई थी. इस मीटिंग में शामिल दोनों कंपनियों के अधिकारियों ने मिलकर इस मर्जर के लिए हामी भर दी है. दोनों ही कंपनियां इस डील से काफी खुश हैं. इस विलय के बाद पीवीआर के सीएमडी अजय बिजली ही कंपनी के नए एमडी होंगे.
27 मार्च को इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलना लगभग तय माना जा रहा था. डील की डिटेल्स को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इतना तो तय है कि यह सौदा देश के फिल्म इंडस्ट्री को नया रूप देने का काम करेगी. देश की मल्टिप्लेक्स इंडस्ट्री में होने वाले इस बदलाव से काफी कुछ हमेशा के लिए बदल जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
दोनों कंपनियों की ओर से मिली मंजूरी
देश भर में PVR कुल 860 स्क्रीन के साथ देश का सबसे बड़ा मल्टीप्लेक्स चेन है। वहीं आईनॉक्स लीजर (INOX Leisure) के पास कुल 667 स्क्रीन हैं. बता दें कि पीवीआर लिमिटेड (पीवीआर) और आईनॉक्स लीजर लिमिटेड (आईएनओएक्स) के निदेशक मंडल ने 27 मार्च को आयोजित अपनी-अपनी बैठकों में पीवीआर के साथ आईनॉक्स के सभी स्टॉक समामेलन को मंजूरी दे दी है. सभी मंजूरी मिलने के बाद जब विलय प्रभावी हो जाएगा तो आईनॉक्स का पीवीआर में विलय हो जाएगा.
जानिए कंपनियों के शेयर का क्या होगा
दोनों ही कंपनियां पीवीआर और आईनॉक्स के शेयर बाजार में लिस्टेड हैं. समामेलन के लिए शेयर विनिमय अनुपात आईनॉक्स के 10 शेयरों के लिए पीवीआर के तीन शेयर होंगे. विलय के बाद, आईनॉक्स प्रमोटरों की संयुक्त यूनिट में 16.66 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जबकि पीवीआर प्रमोटरों की 10.62 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी.
कोरोना के कारण कंपनियों को हुआ था नुकसान
आईनॉक्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, पवन कुमार जैन, सिद्धार्थ जैन, अजय बिजली और संजीव कुमार के बीच विलय सहयोग समझौते की बातचीत की गई.पीवीआर ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि दोनों कंपनियों ने मिलकर इस मर्जर को मंजूरी दे दी है. कोरोनावायरस संक्रमण के दौरान थियेटर कई महीनों तक बंद रहे थे, जिसके बाद दोनों ही कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था.