PVR Cinemas: भारत की बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन कंपनी पीवीआर सिनेमा पिछले साल INOX के साथ मर्जर के बाद (PVR-INOX Merger) अब आगे विस्तार पर काम कर रही है. कंपनी का फोकस अब छोटे शहरों में विस्तार करने का है. Zee Business के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में PVR Limited के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजीव कुमार बिजली ने कंपनी के प्लानिंग की बारे में जानकारी दी.

कहां जा रहा है PVR Limited?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संजीव कुमार बिजली ने कहा कि "विलय के बाद अब हमारे पास 1670 स्क्रीन हैं. हम पूरे भारत में छोटे शहर में विस्तार देख रहे हैं. हम देश भर में प्रति वर्ष 160 स्क्रीन जोड़ने की योजना बना रहे हैं." उन्होंने कहा कि "एक सहकारी के रूप में हम क्लाइमेंट चेंज को प्रभावित करने वाली छोटी चीज़ों को बदलकर स्थिरता पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. हम उन ऊर्जाओं पर भी विचार कर रहे हैं जिनमें राजस्व और लागत शामिल है जो 12 से 14 महीनों में वितरित की जाएगी." कंटेंट को लेकर उन्होंने कहा कि कंपनी के पास बहुत अच्छा कंटेंट है जिसमें बॉलीवुड, हॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्में भी शामिल हैं. यानी कि आने वाले वक्त में पीवीआर में दर्शकों को हर तरह की फिल्में एंटरटेनमेंट के लिए मिलेंगी.

ये भी पढ़ें: Stock to Buy: बॉक्स ऑफिस में जितनी बढ़ेगी भीड़, इस शेयर में उतना दिखेगा एक्शन; 63% रिटर्न के लिए लगा सकते हैं दांव

मर्जर के बाद और स्क्रीन जोड़ने में लगी है कंपनी

पिछले साल मर्जर के बाद PVR लगातार विस्तार पर काम कर रही है. जनवरी में कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा था कि पीवीआर का अगले 15 महीनों में 100 नए स्क्रीन जोड़ने का इरादा है. कंपनी वित्त वर्ष 2023-24 के अंत तक 1,000 स्क्रीन ऑपरेट करने का लक्ष्य लेकर चल रही है.

संजीव कुमार बिजली ने तब कहा था कि कंपनी अपने बेड़े में 100 नए स्क्रीन जोड़ने के लिए कंपनी करीब 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. उन्होंने तब भी छोटे शहरों में विस्तार पर फोकस दिया था. उन्होंने कहा था कि अपनी विस्तार योजना के तहत पीवीआर का दक्षिण एवं पूर्वी राज्यों के नए शहरों में कदम रखने पर जोर रहेगा. कंपनी की नजर छोटे शहरों पर है जहां मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर नहीं हैं और वहां पर व्यापक संभावनाएं मौजूद हैं. पीवीआर की भारत के अलावा श्रीलंका में भी आंशिक मौजूदगी है जहां पर वह नौ स्क्रीन चलाती है.

दिसंबर तिमाही के कैसे रहे थे नतीजे? (PVR Q3 Results)

PVR Limited ने चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 16.15 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है था. पीवीआर को पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की तीसरी तिमाही में 10.18 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. इस दौरान कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 53.17 प्रतिशत बढ़कर 940.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. एक साल पहले की इसी अवधि में यह 614.15 करोड़ रुपये थी. कुल खर्च 28.22 प्रतिशत बढ़कर 934.60 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले इसी अवधि में कुल खर्च 728.93 करोड़ रुपये था.

(एजेंसी से इनपुट के साथ)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें