Punjab and Sindh Bank Q3 Results: पब्लिक सेक्टर बैंक पंजाब एंड सिंध बैंक ने बाजार बंद होने के बाद दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है. वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में दोगुना से अधिक हो गया है. बैंक ने  शेयर बाजार को यह सूचना देते हुए कहा कि खराब कर्ज में कमी आने से उसका मुनाफा बढ़ा है. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान पंजाब एंड सिंध बैंक का शेयर गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ.  

114 करोड़ रुपए से बढ़कर 282 करोड़ रुपए हुआ मुनाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब एंड सिंध बैंक की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक 31 दिसंबर 2025 को बैंक का मुनाफा 282 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 114 करोड़ रुपये रहा था. बैंक ने कहा कि उसकी कुल आमदनी समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 3,269 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,853 करोड़ रुपये था. बैंक की ब्याज आय भी दिसंबर तिमाही में बढ़कर 2,931 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,491 करोड़ रुपये थी. 

नेट एनपीए में भी आई गिरावट

असेट क्वालिटी के मोर्चे पर, एनपीए दिसंबर, 2024 के अंत तक ग्रॉस लोन का 3.83 प्रतिशत रह गया है, जो एक साल पहले 5.70 प्रतिशत था. इसी तरह, नेट एनपीए भी पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के अंत के 1.80 प्रतिशत से घटकर 1.25 प्रतिशत रह गया. दिसंबर, 2024 के अंत तक प्रोविजन कवरेज रेश्यो 89.53 प्रतिशत हो गया, जो दिसंबर, 2023 के अंत में 88.16 प्रतिशत था. बैंक का CAR दिसंबर में घटकर 15.95 प्रतिशत रह गया, जो दिसंबर, 2023 के अंत में 16.13 प्रतिशत था.

छह महीने में 25.66 फीसदी तक टूट चुका है शेयर

बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर पंजाब एंड सिंध बैंक का शेयर 2.93% या 1.40 अंकों की गिरावट के साथ 46.31 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 4.03 % या 1.94 अंक टूटकर 46.15 रुपए पर बंद हुआ है. बैंक का 52 वीक हाई 76.90 रुपए और 52 वीक लो 40.64 रुपए है. पिछले छह महीने में पंजाब एंड सिंध का शेयर 25.66% तक टूट चुका है. पिछले एक साल में शेयर ने 1.76% का रिटर्न दिया है. पंजाब एंड सिंध बैंक का मार्केट कैप 31.28 हजार करोड़ रुपए है.

(भाषा के इनपुट के साथ)