PSU Stock Results: हाउसिंग फाइनेंस की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी HUDCO ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट में करीब 14 फीसदी की तेजी रही और यह 452 करोड़ रुपए के करीब रहा. रेवेन्यू में भी 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. यह शेयर 80 रुपए पर बंद हुआ. 1 साल में इसने निवशकों को करीब 100 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.

Hudco Q2 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, हुडको ने Q2 में 1865 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया जो एक साल पहले 1738 करोड़ रुपए था. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 606.42 करोड़ रुपए रहा और नेट प्रॉफिट  452 करोड़ रुपए रहा. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 1.98 रुपए से बढ़कर 2.26 रुपए रहा.

यील्ड ऑन लोन 9.34% रहा

सितंबर तिमाही के आधार पर यील्ड ऑन लोन 9.34 फीसदी रहा. कॉस्ट ऑफ फंड 7.73 फीसदी रहा. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.22 फीसदी है. डेट इक्विटी रेशियो 3.84 फीसदी है. बुक वैल्यु 78.55 रुपए है. टोटल असेट्स 82164 करोड़ रुपए है. नेट वर्थ 15724 करोड़ रुपए है.

Hudco Share Price History

Hudco के हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है जो रेसिडेंशियल हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के लिए लॉन्ग टर्म लोन देती है. यह शेयर 80 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 96 रुपए और लो 40 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 16 हजार करोड़ रुपए है. तीन महीने में इस स्टॉक में 20 फीसदी और इस साल अब तक 55 फीसदी का उछाल आया है. 1 साल का रिटर्न 100 फीसदी है.