PSU Stock: एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (NTPC Renewable Energy) ने 900 मेगावाट की (Solar Projects) के डेवलपमेंट के लिए बोली जीत ली है. सरकारी स्वामित्व वाली एनटीपीसी (NTPC) की एक इकाई ने पीएफसी कंसल्टिंग लिमिटेड (PFCCL) द्वारा जारी निविदा में बोली जीती. पीएसयू कंपनी के शेयर (PSU Stock) ने निवेशकों को एक साल में 85% से ज्यादा रिटर्न दिया है. 22 दिसंबर को एनएसई पर शेयर 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 302. 75 रुपये पर बंद हुआ.

900 मेगावाट क्षमता के लिए बोली जीती 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनटीपीसी के मुताबिक, एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (NTPC REL) ने फ्लेक्सिबिलिटी स्कीम के तहत भारत में 1,250 मेगावाट आईएसटीएस-कनेक्टेड सोलर PV पावर प्रोजेक्ट्स के चयन के लिए एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Ltd) की ओर से पीएफसीसीएल द्वारा जारी सोलर टेंडर में 900 मेगावाट क्षमता के लिए बोली हासिल की है.

ये भी पढ़ें- Masoor Dal Price: आम आदमी की थाली से गायब नहीं होगी मसूर दाल, मोदी सरकार ने उठाया बड़ा कदम

पीएफसीसीएल (PFCCL) द्वारा 21 दिसंबर को टेंडर के लिए रिवर्स नीलामी आयोजित की गई थी. डिस्कवर्ड टैरिफ 2.53 रुपये प्रति किलोवाट घंटा है और एनर्जी जेनरेशन की खरीद एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Ltd) द्वारा की जाएगी. 

6 महीने में 60% से ज्यादा रिटर्न

पीएसयू कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड (NTCP Share Price) के शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. एक महीने में कंपनी का शेयर 20% उछला है. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 62% रहा. इस साल यह अभी तक 80% से ज्यादा चढ़ा है. एक साल में शेयर में 85% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें- इनकम टैक्स रेड के बाद 5% टूटा ये स्टॉक, 1 साल में दिया 110% से ज्यादा रिटर्न