90 रुपए से सस्ते मल्टीबैगर PSU Stock पर फोकस बढ़ा, एक ही दिन में मिले 2 ऑर्डर, 6 महीने में मिला 120% रिटर्न
PSU Stock: सरकारी सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी NBCC को भी 2 ऑर्डर मिले हैं. कंपनी ने गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी. बता दें कि शेयर का भाव 88 रुपए के आसपास है.
PSU Stock: शेयर बाजार में तगड़ा एक्शन है. बाजार की हलचल में सरकारी शेयरों पर नजर है. बड़े ऑर्डर्स के चलते PSU स्टॉक्स में तेजी है. इन कंपनियों को लगातार ऑर्डर मिलते जा रहे. इस कड़ी में सरकारी सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी NBCC को भी 2 ऑर्डर मिले हैं. कंपनी ने गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी. बता दें कि शेयर का भाव 88 रुपए के आसपास है. खास बात यह है कि स्टॉक ने निवेशकों को केवल 6 महीने में 120 फीसदी तक का पॉजिटिव रिटर्न दिया है.
पूर्वोत्तर राज्यों के लिए मिला ऑर्डर
NBCC ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी को करीब 98 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. सरकारी कंपनी को नवोदय विद्यालय समिति से ऑर्डर मिला. इसके तहत असम, मेघालय और त्रिपुरा में कंपनी को कंस्ट्रक्शन का काम करना है.
धड़ाधड़ मिल रहे ऑर्डर्स
बाजार को दी जानकारी में NBCC ने बताया कि एक अन्य ऑर्डर CSOI से मिला है. इसके तहत 3.1 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. कंपनी को दिल्ली के चाणक्यपुरी में सिविल सर्विसेज ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट के स्विमिंग पुल के सौंदरीकरण का काम मिला है. इससे पहले 29 दिसंबर को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से 88.90 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था.
मल्टीबैगर है NBCC शेयर
NBCC का शेयर मल्टीबैगर है, जोकि केवल 6 महीने में दोगुना रिटर्न दे चुका है. शेयर ने 6 महीने में निवेशकों को 120 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. शेयर का 52-वीक हाई 89.99 रुपए का है, जोकि 4 जनवरी को ही बना.